शिक्षक दिवस के अवसर पर छात्रों ने दिया प्रस्तुति

शंकरपुर,मधेपुरा/ प्रखंड क्षेत्र के रामपुर लाही पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरियाही के प्रांगण में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह के साथ-साथ भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर छात्र- छात्राओं के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसका उद्घाटन संस्थापक अंगद प्रसाद यादव, विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक शोभा कांत मिश्र, प्रधानाध्यापक कल्पना कुमारी एवं अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. इसके बाद क्षेत्र द्रोणाचार्य पूर्व प्रधानाध्यापक लाल प्रसाद सिंह एवं विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक शोभा कांत मिश्रा को सम्मान स्वरूप गीता, अंग वस्त्र तथा पुष्प माला भेंट किया गया.

इस दौरान प्रधानाध्यापक ने कहा कि अतीत के सम्मान में ही भविष्य का निर्माण है इसके बाद विद्यालय के बच्चों ने प्रधानाध्यापक कल्पना कुमारी शिक्षिका रूबी कुमारी, वीरेंद्र कुमार ,अजीत कुमार, सोनू कुमार, एवं मिथिलेश कुमार के साथ स्थानीय शिक्षक अर्जुन कुमार एवं सुशील कुमार को सम्मानित किया. मौके पर पूर्व प्रधानाध्यापक नारायण यादव ,जगदीश यादव ,लाल प्रसाद सिंह ,अशोक सिंह पवन यादव,कुलानंद यादव सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे .वही कार्यक्रम का संयोजन तथा मंच संचालन शिक्षाविद दिलीप कुमार के द्वारा किया गया.

Comments (0)
Add Comment