बिहार स्कूल स्पोर्ट्स मीट के लिए तैयारी पूरी, कल से खिलाड़ी दिखाएंगे अपना दम – खम

मधेपुरा/ बिहार स्कूल स्पोर्ट्स मीट 2022 (तरंग) प्रखंड स्तरीय खेल कूद कार्यक्रम के आयोजन के लिए कृति क्रीड़ा मैदान दुल्हन की तरह सज-धज कर तैयार हो चुका है।

मिली जानकारी के अनुसार प्रतियोगिता दिनांक 9 दिसंबर को पूर्वाहन 10:00 बजे से होना सुनिश्चित है। प्रतियोगिता का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर एवं मसाल दौर के द्वारा किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में अंडर 12 में 60 मीटर गति दौर,  300 मीटर दौर,लाॅन्ग जम्प ,लेदर ड्यूज बॉल ,अंडर 14 वर्ष में 100 मीटर गति दौड़, 800 मीटर दौड़, हाईजम्प , बॉल थ्रो ,लॉन्ग जम्प ,अंडर 17 वर्ष में 100 मीटर गति दौड़, 800 मीटर दौड़ ,हाई जम्प ,शॉट-पुट, लॉन्ग जम्प, कबड्डी,खो-खो एवं फुटबॉल आयोजित किया जाएगा । प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों का प्रखंड स्तर में चयन होगा जो जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। प्रतियोगिता की पूरी तैयारी  सेवानिवृत्त शारीरिक शिक्षा शिक्षक संत बाबू की देखरेख में हो रहा है।

प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शशिकांत  अलबेला के साथ शारीरिक शिक्षा शिक्षक प्रेम कुमार, अभिमन्यु कुमार ,प्रियरंजन कुमार, गुलशन कुमार, चंद्रशेखर चौहान, एससीएस क्लब के वरीय खिलाड़ी रंजीत कुमार, मनीष कुमार, दीपक कुमार, रणबीर कुमार के साथ-साथ सैकड़ों खिलाड़ी लगे हुए हैं।

Comments (0)
Add Comment