मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान गर्भवती महिला की मौत, जमकर हुआ हंगामा

सिंहेश्वर,मधेपुरा/ थाना क्षेत्र अंतर्गत जन नायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान एक गर्भवती महिला की मौत हो गई है. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने डॉक्टर, नर्स सहित अन्य कर्मियों के साथ जमकर झड़प किया और फिर उकसाई भीड़ ने कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में भी पहुंच कर मौजूद डॉक्टरों के बीच पहुंच जमकर हंगामा किया. उकसाई भीड़ किसी की एक भी सुनने को तैयार नही थी.

जानकारी के अनुसार कुमारखंड प्रखंड के परिहारी वार्ड नंबर 12 निवासी कंचन देवी का प्रसव के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा से जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज सुबह भेजा गया था. लेकिन देर शाम जच्चा बच्चा की मौत की सुचना पर परिजन आक्रोशित हो मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक, नर्स और गार्ड से उलझ गया. हालांकि गार्ड और पुलिस ने किसी तरह चिकित्सक सहित मेडिकल कॉलेज कर्मी को बचाया. इस बाबत मृतका की सास निर्मला देवी ने बताया कि सदर अस्पताल मधेपुरा से जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था. मेडिकल कॉलेज में चिकित्सक और जीएनएम का व्यवहार काफी खराब रहा. जब चिकित्सक को उसका आपरेशन के लिए कहा गया तो चिकित्सक और नर्स ने डांट फटकार कर भगा देती थी. वही चिकित्सक ने कहा कि एक बजे आपरेशन होगा. जब एक बजे पहुंचे तो कहा गया ब्लड चढाना पड़ेगा. ब्लड लाकर दिया और ब्लड चढाया गया. जिसके बाद देर शाम चिकित्सक, नर्स कक्ष से भाग गई तो देखा मरीज की मौत हो गई है. वही प्रसव कक्ष को छोड़ कर सभी चिकित्सक और अस्पताल कर्मी फरार है.

वही घटना के बाद परिजन के द्वारा एसपी को आवेदन देकर चिकित्सक और जीएनएम तथा दोषी पर कारवाई की मांग की है.

Comments (0)
Add Comment