चौसा में छात्राओं के बीच प्रधानमंत्री एलपीजी पंचायत का आयोजन

👉प्रबंधक सत्यप्रकाश गुप्ता विदुरजी ने कहा गैस सिलेंडर को चूल्हे से थोड़ा दूर ही रखना है

चौसा, मधेपुरा/युवा एचपी गैस एजेंसी चौसा द्वारा कन्या मध्य विद्यालय चौसा में छात्राओं के मध्य प्रधानमंत्री एलपीजी पंचायत का आयोजन किया गया। गैस सिलेंडर और गैस चूल्हा रेगुलेटर आदि उपकरणों के रख-रखाव व उपयोग करते समय सावधानियों पर विस्तार से जानकारी भी दी गई है।
बच्चों को संबोधित करते हुए युवा एचपी गैस एजेंसी चौसा के प्रबंधक सत्यप्रकाश गुप्ता विदुरजी ने कहा कि आज के समय में अगर आपको खाना बनाना है, तो आपको ज्यादा सोचना नहीं पड़ता है और आप गैस चूल्हा ऑन करके आसानी से ये काम कर सकते हैं। गैस के आ जाने से खाना बनाने में आसानी तो हुई है, लेकिन इसका इस्तेमाल करते समय काफी ध्यान देना पड़ता है। नहीं तो कोई अनहोनी होने में देर नहीं लगती। इसलिए जरूरी है कि कुछ बातों का ध्यान रखा जाए ताकि सिलेंडर से होने वाले नुकसानों से बचा जाए।उन्होंने कहा कि गैस सिलेंडर और चूल्हा जितने काम की चीज हैं, उतना ही इनसे डर भी बना रहता है। आपको हमेशा ध्यान रखना है कि गैस सिलेंडर को चूल्हे से थोड़ा दूर ही रखना है। स्लैब में चूल्हे को ऊपर और गैस सिलेंडर को नीचे रखें, ताकि कुछ गड़बड़ी होने पर सिलेंडर में आग न लग पाए।आपको अपने गैस सिलेंडर को बच्चों की पहुंच से दूर रखना है। कई बार बच्चे खेल-खेल में रेगुलेटर का या चूल्हे का स्विच ऑन कर देते हैं। ऐसे में हादसा होने की स्थिति पैदा हो सकती है। इसलिए गैस चूल्हे को बच्चों से दूर रखना ही बेहतर विकल्प है।लोग एक बार जब गैस सिलेंडर को लगा देते हैं, तो फिर उसे चेक नहीं करते हैं। लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है आपको समय-समय पर पाइप को चेक करना है कि वहां से गैस तो लीक नहीं हो रही है। वहीं, रेगुलेटर को भी चेक करें कि कहीं वहां तो कोई लीकेज नहीं है।कई लोगों को जब लीकेज होने पर बदबू आती है, तो वो इसे हल्के में लेते हैं। लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है। लीकेज है, तो तुरंत घर के खिड़की-दरवाजे खोल दें और भूलकर भी माचिस या लाइट के स्विच ऑन न करें। फिर तुरंत एजेंसी से संपर्क करें।
इस अवसर पर बच्चों को एजेंसी प्रबंधक के द्वारा ट्रॉफी भी वितरण भी किया गया।

कार्यक्रम का संचालन बाल संसद के शिक्षक संयोजक संजय कुमार सुमन ने की। मौके पर विद्यालय के शिक्षक गोविंदा कुमार, बाल संसद की प्रधानमंत्री साक्षी कुमारी,उपप्रधानमंत्री अजमेरी खातून,काजल कुमारी,साक्षी कुमारी, निशा कुमारी,गैस एजेंसी के कर्मी मोहम्मद अकरम,मोहम्मद अंजार समेत दर्जनों छात्राएं मौजूद थीं।

Comments (0)
Add Comment