मेला में हुड़दंग करने वालों के साथ पुलिस सख्ती से निपटेगी : थानाध्यक्ष

पुरैनी,मधेपुरा/ शुक्रवार को पुरैनी थाना में आगामी दुर्गापूजा को लेकर थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी । बैठक में बीडीओ अरुण कुमार सिंह तथा थानाध्यक्ष सहित कई जनप्रतिनिधियों एवं दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों ने हिस्सा लिया।

बीडीओ अरुण कुमार सिंह ने शांति पूर्वक दुर्गा पूजा समारोह आयोजित करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान पंडाल में किसी प्रकार का तेज ध्वनि बजाने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। दुर्गा पूजा में भीड़-भाड़ वाली जगहों पर पुलिस बल की भी तैनाती की जाएगी। थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने
कहा त्यौहार के दौरान माहौल बिगाड़ने वालो को बख्शा नहीं जायेगा। त्यौहार के शुरआत से समापन तक किसी भी प्रकार से अगर कोई त्योहार में खलल उत्पन्न करेगा चाहे वह कोई भी हो उसके खिलाफ कानूनी कार्वाई की जाएगी ।

मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष शैलेंद्र यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष सह मुखिया प्रतिनिधि कपेश्वर निषाद, सांसद प्रतिनिधि निर्मल ठाकुर, वीआईपी जिला अध्यक्ष संजय साहनी, मुखिया मोहम्मद वाजिद, पूर्व मुखिया पवन केडिया, सरपंच उमेश साहनी,गुलजार आलम, सहाबुद्दीन आलम, जुबेर आलम सहित कई लोग मौजूद रहे।

Comments (0)
Add Comment