वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने सात बाईक को किया जब्त

मो0 मुजाहिद आलम

कोसी टाइम्स@कुमारखंड,मधेपुरा

कुमारखंड थाना पुलिस ने सोमवार शाम को बाजार स्थित दुर्गा मंदिर चौक पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। एसपी संदीप सिंह के निर्देश पर थानाध्यक्ष संजीव कुमार के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल के जवान ने दो पहिया वाहनों की सघन रूप से जांच की। जांच के दौरान डिक्की, सभी तरह के कागजात, हेलमेट, जूता, दो से अधिक सवारी बैठे रहने की जांच की गई।

थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि सघन वाहन चेकिंग के दौरान दर्जनों बाइक की जांच की गई। जिसमें सात अलग-अलग बाइक को जप्त कर लिया गया। जिसमें किसी बाइक पर तीन सवारी बैठे थे तो किसी के पास ड्राइवरी लाइसेंस, वाहन के कागजात, या हेलमेट या प्रदुषण के कागजात नहीं रहने पर ऐसे बाइक को जप्त कर थाना ले आया गया। उन्होंने बताया कि जप्त वाहन की सूची जिला परिवहन कार्यालय को भेज दिए गए हैं। जहां से जुर्माना लेकर समुचित कार्रवाई के बाद बाइक को छोड़ा जाएगा।

इस दौरान थानाध्यक्ष संजीव कुमार,एसआई गणेश पासवान सहित सशस्त्र पुलिस बल के जवान व ग्रामीण पुलिस मौजूद थे।

Comments (0)
Add Comment