पुलिस ने फरार आरोपी के घर चिपकाया इस्तेहार

सोनबरसा राज, सहरसा/ भीड़ द्वारा चोरी के आरोप लगाकर युवक रुपेश कुमार की पीट पीटकर निर्मम हत्या कर दिया गया था। इसी क्रम में थाना क्षेत्र के अमृता गांव में बीते वर्ष भैस चोरी के आरोप में भीड़ की पिटाई से युवक के मौत मामले में फरार चल रहे अभियुक्तो के घर इस्तिहार चिपकाया गया। इस बाबत थानाध्यक्ष प्रमोद झा ने बताया कि थाना कांड संख्या 153/21 मामले में फरार चल रहे आधे दर्जन अभियुक्तो में अमृता गांव निवासी बेचन ऋषिदेव, गौरव कुमार, पप्पू कुमार, रूपेश कुमार, वकील कुमार व नीतीश कुमार फरार चल रहा था। जिसके घर इस्तिहार चिपकाया गया।

मालूम हो कि बीते वर्ष अमृता गांव में भैस चोरी के आरोप में पिटाई से पतरघट ओपी क्षेत्र के करियत गांव निवासी रूपेश कुमार की मौत हो गयी थी। जिस मामले में मृतक युवक के साथी अमृता गांव निवासी जस्सी कुमार ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। दर्ज प्राथमिकी में पिटाई से घायल जस्सी कुमार ने पुलिस को दिए फर्द बयान में बताया था कि पतरघट ओपी क्षेत्र के धबौली गांव मेला देखने जाने के दौरान लक्ष्मी पुर नहर के समीप अपने साथी करियत गांव निवासी बबलू पासवान व रूपेश पासवान से मुलाकात हुई और तीनों धबौली गांव मेला देखने गया।वहां से आधी रात को वापस लौटने के दौरान बबलू पासवान अपने घर पर रह गया और वह रूपेश पासवान के साथ अपने घर अमृता लौट रहा था कि इसी दौरान अमृता गांव में दोनों को पकड़ कर चोरी का आरोप लगाते हुए पिटाई करने लगा। जिसमे पिटाई से रूपेश पासवान की मौत हो गयी।

Comments (0)
Add Comment