व्यवसाइयों के साथ पुलिस ने की बैठक,कई मुद्दों पर हुई चर्चा

अनसार आलम

कोसी टाइम्स@चौसा,मधेपुरा

चौसा प्रखंड के फुलौत थाना में आज बुधवार को हुई पुलिस और व्यवसाययों की बैठक में कई मुद्दों पर विचार विमर्श की गई।

बैठक को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष श्री रविदास ने कहा कि व्यवसाई निर्भीक होकर अपने-अपने रोजगार में लग रहे पुलिस हमेशा उसकी सुरक्षा व्यवस्था के लिए तात्पर्य रहेगी। थानाध्यक्ष श्री रविदास ने यह भी कहा कि बाजार के प्रमुख स्थानों पर व्यवसाय अपने-अपने सहयोग से सीसीटीवी कैमरा लगाए जिससे कि अप्रिय घटना होने पर बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करने में पुलिस को सुविधा मिल सके।

बैठक में व्यवसाईयों को नियमित रूप से दुकान खोलने और ससमय दुकानों को बंद करने तथा बाजारों में असामाजिक तत्वों के द्वारा किसी भी तरह की हंगामा या उत्पाद मचाने की घटना होने पर पुलिस को तुरंत सूचना देने सहित कई मुद्दों पर विचार विमर्श की गई।

मौके पर दारोगा रामनरेश सिंह, जवाहर पासवान, शिवेंद्र प्रसाद मोदी, रामस्वरुप मेहता, शंभू कुमार शाह, राकेश कुमार शाह, निरभी शाह, बीरेंद्र कुमार सिंह, रोहित अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल, जय प्रकाश जयसवाल, शंभू सर्वनकार, दिनेश मोदी, सुनील कुमार पंडित, सौरभ अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, नीरज साह, कृष्ण कुमार अग्रवाल, राजेंद्र जयसवाल आदि मौजूद थें।

Comments (0)
Add Comment