पीजी के छात्रों ने रिजल्ट जारी करने को ले विवि में की तालाबंदी

मधेपुरा। बीएन मंडल विश्वविद्यालय के पीजी फोर्थ सेमेस्टर के छात्रों ने सोमवार को रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर विश्वविद्यालय के मेन गेट में तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों का कहना था कि पीजी फोर्थ सेमेस्टर (सत्र 2020-22) की परीक्षा लगभग डेढ़ माह पूर्व हुई थी, लेकिन अब तक विश्वविद्यालय द्वारा रिजल्ट जारी नहीं किया गया है। छात्रों ने कहा कि रिजल्ट जारी नहीं होने के कारण हुए वे लोग एसटीईटी के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। इसको लेकर कई बार विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक और कुलपति से मिले, लेकिन अब तक रिजल्ट जारी नहीं किया गया है। 17 अगस्त को जब वे लोग कुलपति और परीक्षा नियंत्रक से मिलने गए तो बताया कि सोमवार शाम 5 बजे तक रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा, लेकिन रिजल्ट जारी नहीं किया गया। इससे आक्रोशित छात्रों ने सोमवार की शाम 5:30 बजे विश्वविद्यालय के मेन गेट को बंद कर दिया। इस दौरान छात्रों के द्वारा विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गई।

23 तक भरा जाएगा एसटीईटी का परीक्षा फॉर्म :छात्रों ने कहा कि दो दिन बाद एसटीईटी के फॉर्म भरने की अंतिम तिथि है। अभी से वेबसाइट स्लो हो गया है। अगर सोमवार को रिजल्ट जारी नहीं किया जाता है तो वे लोग एसटीईटी के आवेदन करने से वंचित रह जाएंगे। लगभग एक घंटा तक मेन गेट रहने के बावजूद कोई अधिकारी छात्रों से बात करने नहीं पहुंचे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने तालाबन्दी की सूचना सदर थाने की पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस आक्रोशित छात्रों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह लोग रिजल्ट जारी करने की मांग पर अडिग रहे। देर शाम तक गतिरोध जारी रहा।

Comments (0)
Add Comment