केवाईसी कराने के लिए डीलरों के पास लोगों की उमर रही है भीड़

कोसी टाइम्स प्रतिनिधि@फारबिसगंज,अररिया

सरकारी राशन कार्ड से राशन लेने वाले उपभोक्ताओं को अब अपने डीलर यहां जाकर ऑनलाइन केवाईसी करना अनिवार्य हो गया है।इसी को लेकर फारबिसगंज प्रखण्ड के हरिपुर,परवाहा, सैफगंज, पछ्यारी झिरुवा,मिर्जापुर सहित सभी पंचायतों में केवाईसी कराने के लिए डीलरों के पास लोगों की भीड़ उमर रही है।

जानकारी के अनुसार यह केवाईसी सरकार द्वारा कराया जा रहा है। केवाईसी करने का मुख्य उद्देश्य राशन कार्ड में दर्ज परिवार के सभी सदस्य मौजूद हैं या नहीं ।अगर जो सदस्य मौजूद नहीं है होंगे अर्थात किसी की मृत्यु हो गई हैं, शादी या अन्य वजह से अन्यत्र चले गए हैं, वैसे लोगों को केवाईसी नहीं होने की स्थिति में राशन कार्ड से नाम हटाया जा सकता है अथवा राशन नहीं दिया जा सकता है।

Comments (0)
Add Comment