होली पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक

होली में डीजे और अश्लील गानों पर रहेगी पूर्ण पाबंदी–प्रखंड प्रशासन पुरैनी

अफजल राज@पुरैनी,मधेपुरा

पुरैनी थाना परिसर में होली पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर शनिवार को शांति समिति की बैठक की गई। बैठक में डीजे और अश्लील गाना बजाने वालों पर व शराब का सेवन करने वालों और शराब का धंधा करने वालों के विरुद्ध सख्त रहने की बात कही गई।थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार ने आम लोगों से सहयोग करने की बात कही।

बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने कहा होली में डीजे और अश्लील गानों पर पूर्ण पाबंदी रहेगी। थाना अध्यक्ष ने कहा प्रत्येक चौक चौराहों पर मजिस्ट्रेट सहित पुलिस बल की तैनाती रहेगी।उन्होंने कहा कि कोई भी शराब का सेवन या धंधा करते पकड़ा गया तो जेल भेज दिया जाएगा। होली के दिन प्रशासन द्वारा शांति व्यवस्था बनाने के लिए पूर्ण व्यवस्था की गई है। इलाके में किसी प्रकार की कहीं कोई गलत घटना या अपराध ना हो इसकी उचित व्यवस्था की गई है।

मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह, अंचलाधिकारी किशुन दयाल राय, थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि हिमांशु यादव, उप प्रमुख शंभू शाह, सांसद प्रतिनिधि निर्मल ठाकुर,जिला परिषद प्रतिनिधि संजय सहनी, पूर्व प्रमुख जवाहर मेहता मुखिया दिनेश शर्मा, कुंदन सिंह, सुभाष, सरपंच उमेश सहनी, मोहम्मद अमजद, पूर्व मुखिया पवन कुमार, पुष्प रंजन कुमार, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष जैनुलआबादी, पूर्व पंचायत समिति सुबोध कुमार सिंह, जदयू नेता गौरी यादव, मोहम्मद इरशाद, मोहम्मद बरुद्दीन,मोहम्मद मुबारक, मोहम्मद इकबाल आलम, सुरेंद्र कुमार सहनी, बुलबुल कुमार, जयप्रकाश शर्मा, प्रवीण कुमार सहित प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों प्रबुद्ध जन मौजूद रहे।

Comments (0)
Add Comment