एसडीएम द्वारा खाद दुकानों की जांच से दुकानदारों में हड़कंप

फारबिसगंज, अररिया/ एसडीएम शैलजा पांडे ने कृषि अधिकारियों के साथ बथनाहा में चल रहे खाद दुकानों का बुधवार को निरीक्षण किया। इस क्रम में एसडीएम ने अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सुधांशु कुमार के साथ बथनाहा के वीरपुर चौक स्थित पंडित खाद बीज भंडार एवं हाट चौक स्थित शेखर खाद दुकान का स्टॉक आदि का जांच किया।

वहीं एसडीएम के बथनाहा पहुंचने से पूर्व हीं दुकानदारों को उनके आने की भनक मिल गई थी जिस कारण बथनाहा के अधिकांश खाद विक्रेता दुकान का शटर गिराकर पहले ही फरार हो चुके थे। बथनाहा में चल रहे करीब आठ दुकानों में मात्र दो दुकान ही खुला मिला जहां एसडीएम के द्वारा जांच की गई। हालांकि फारबिसगंज में अपनी पदस्थापन के उपरांत पहली बार बथनाहा जांच को आई। एसडीएम शैलजा पांडे ने जांच को लेकर कुछ भी बताने से परहेज किया।

मगर सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार जांच की गई दोनों दुकानों में तकरीबन सब कुछ सही पाया गया।

Comments (0)
Add Comment