पूर्व के विवाद को लेकर मारपीट की घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी

मो ० मुजाहिद आलम@कुमारखंड,मधेपुरा

कुमारखंड थाना क्षेत्र के भतनी ओपी अंतर्गत बिशनपुर सुंदर पंचायत स्थित काकड़ घाट के समीप गुरुवार को शाम करीब 6 पूर्व से चले आ रहे भूमि विवाद को लेकर दूसरा पक्ष के लोगो ने एक पक्ष के
प्रमोद यादव को रोककर लाठी-डंडे हरवे हथियार से मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।

स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से परिजनों ने घायल प्रमोद यादव को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुमारखंड में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ आशीष कुमार ने प्राथमिक उपचार कर हालत गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा रेफर कर दिया। परसाही वार्ड नंबर 3 निवासी घायल प्रमोद यादव का पुत्र पंकज कुमार ने आरोप लगाते हुए बताया प्रमोद यादव जदिया से सामान खरीद कर घर वापस लौट रहे थे। काकड़ घाट के समीप अर्ध निर्मित पुल पर दूसरा पक्ष के दिलखुश यादव, महादेव यादव, दीपक यादव, दिवाकर यादव, बीरबल यादव, विकास यादव, सिंघेश्वर यादव अन्य व्यक्ति पहले से जान से मारने के नियत से घात लगाए बैठे हुए थे। प्रमोद यादव जैसे ही पुल के समीप पहुंचा की हरवे हथियार से हमला कर प्रमोद यादव को गंभीर रूप से मारपीट कर जख्मी कर पुल के नीचे छोड़ दिया। हल्ला सुनकर जब तक हम लोग पहुंचे की उक्त सभी व्यक्ति घटनास्थल से फरार हो गया। उन्होंने बताया उक्त व्यक्ति प्रमोद यादव के जेब से बीस हजार रुपया नगद, एक मोबाइल भी लेकर फरार हो गया। उक्त व्यक्ति पर पूर्व से भी मारपीट को लेकर केस दर्ज है। घायल प्रमोद यादव को आनन-फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुमारखंड में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ आशीष कुमार नेे प्राथमिक उपचार कर प्रमोद यादव की हालत गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा रेफर कर दिया। इस संबंध में ओपी अध्यक्ष अरविंद कुमार मिश्रा ने बताया मारपीट की घटना हुई है। इलाज केेेेेे लिए भेजा गया हैैै। आवेदन मिलते ही जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

Comments (0)
Add Comment