इमाम गोली कांड में बाइक सहित एक मुख्य आरोपी हुआ गिरफ्तार

सिंहेश्वर, मधेपुरा/  थाना क्षेत्र अंतर्गत सुखासन पुल के पास मस्जिद के इमाम को गोली मारने के एक मुख्य आरोपी को बाइक सहित पुलिस ने घटना के देर रात ही गिरफ्तार कर लिया. इस बाबत थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि घायल इमाम जजहट सबैला  के भेलवा वार्ड संख्या एक निवासी मो बरकत ने अपने फर्द बयान में बताया कि वह सुखासन मस्जिद में नमाज पढ़ाने का काम करता है. इसके लिए रोज अपने घर भेलवा वार्ड संख्या एक से पांच- छह बार मस्जिद जाता है. इसी बीच देर शाम लगभग आठ बजे अपने घर से मस्जिद जा रहा था कि बाल सुधार गृह से दक्षिण लगभग तीन सौ मीटर दूरी पर एक बाइक पर सवार चार अपराधी मेरे बाइक को ओवरटेक कर रोक लिया और बाइक छीनने का प्रयास करने लगे. बाइक नही देने के वजह से पहले तो गाली- गलौज की गई उसके बाद अपराधियों ने तीन गोली चला दी. इसमें पहली गोली नही लगी. दूसरी गोली बांह में लगी जबकि तीसरी गोली पार निकल गई. गोली लगने के वजह से घटनास्थल पर ही गिर गया. इसी बीच पीछे से राहगीर को आता देख सभी अपराधी भाग गए. वहीं यह भी बताया कि दो अपराधी को पहचान नहीं पाए जबकि दो पहचाने गए अपराधी में एक आदित्य कुमार उर्फ बॉक्सर है जिसने गोली चलाई थी. वहीं दूसरी तरफ थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि घटना के बाद लगातार छापामारी कर बॉक्सर को मधेपुरा के हसनपुर वार्ड संख्या तीन से एक बाइक स्प्लेंडर बीआर 43 एए 7215 सहित गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है.

Comments (0)
Add Comment