विद्यालय तत्परता चहक कार्यक्रम के तहत शिक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ

कोसी टाइम्स प्रतिनिधि @चौसा, मधेपुरा

विद्यालय तत्परता चहक कार्यक्रम के तहत प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी चौसा में आज सोमवार को नामित शिक्षक शिक्षिकाओं को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया है। प्रशिक्षण का उद्देश्य प्रशिक्षु शिक्षकों को विद्यालयों में बुनियादी साक्षरता व संख्या ज्ञान यानी चहक माॅड्यूल आधारित ज्ञान नव प्रवेशी बच्चों को देना है ताकि पठन-पाठन को रोचक, आकर्षक व समृद्ध बनाया जाये। जिसमें बच्चे विद्यालय परिवेश में अपनापन व सहज महसूस करें। इसमें चहक कार्यक्रम के लिए नामित 55 प्रशिक्षु शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया।इससे पूर्व प्रशिक्षण का उद्घाटन बीईओ नरेन्द्र झा ने किया।


इस मौके पर बीईओ श्रीझा ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य सरकारी विद्यालयों में पहली कक्षा के बच्चों को अब खेल खेल में शिक्षा देना है। इसके लिए विहार शिक्षा परियोजना द्वारा चहक कार्यक्रम की शुरूआत की गयी है। कार्यक्रम के तहत बच्चों को किताबों का बोझ न देकर खेलो के जरिए शिक्षा से जोड़ा जायेगा ताकि बच्चे स्कूल आये तो अपने नैसर्गिक रूप को बरकरार रखें।उन्होंने कहा यह प्रशिक्षण सभी विद्यालयों के नामित शिक्षक को लेना है।शिक्षकों को ग्रूपवार प्रशिक्षण लगातार दिया जाएगा।
मौके पर जिला प्रशिक्षक अविनाश चंद्र आईपीईएल, प्रखंड लेखपाल राकेश कुमार,पूर्व बीआरपी राजीव अग्रवाल,पीरामल फाउंडेशन के सुभम प्रजापति, प्रखंड प्रशिक्षक विजय कुमार, आशीष कुमार, भालचंद्र मंडल उपस्थित थे।जबकि प्रशिक्षण में पंकज कुमार गुप्ता, चंचल कुमारी, सागर कुमार आनंद, अरुणा कुमारी, मोहम्मद राशिद, रंजना मौर्य, अरुण कुमार, रेणु कुमारी, दिलकश प्रवीण, सोनी सम्राट सिंह, रिचा त्रिपाठी, रुचि कुमारी, पिंटू कुमार,राजेश कुमार, मंजूर आलम मृत्युंजय कुमार रेहाना खातून,अभिमन्यु पासवान,अजहरुल हक समेत दर्जनों शिक्षक शिक्षिकाओं ने भाग लिया।

Comments (0)
Add Comment