लोडेड हथियार के साथ एक गिरफ्तार

आलमनगर,मधेपुरा/ थाना क्षेत्र के थाना चौक के समीप विश्वकर्मा ऑटो शोरूम से एक युवक को लोडेड देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया। इस बाबत विश्वकर्मा ओटो शोरूम में काम कर रहे कर्मी संजीत कुमार सिंह ने बताया कि 19 अगस्त को संध्या लगभग 5:30 बजे मैं अपने विश्वकर्मा ओटो में अपने दोस्त राहुल कुमार एवं भाई शिवम कुमार के साथ बैठा था तभी अजय कुमार उर्फ किलर पिता सुभाष चौधरी प्रीतम कुमार पिता रघुनंदन राय दोनों थाना आलमनगर आया और मुझे गाली गलौज करते हुए धमकाते हुए दुकान से बाहर निकलने के लिए कहने लगा।

बताया अजय कुमार उर्फ किलर ने मुझे धमकाते हुए कहा कि दुकान से बाहर निकलो नहीं तो गोली मार देंगे यह कहते हुए अपने कमर से पिस्टल को निकाल लिया इतने में प्रीतम कुमार ने काउंटर के ऊपर से लिपटकर कॉलर पकड़कर काउंटर पर मेरा सर पटक दिया और अपने कमर से हथियार निकाल कर मेरे कनपटी पर सटा दिया बोला कि ज्यादा कुछ बोला तो गोली मार देंगे तभी मेरे दोस्त राहुल कुमार एवं भाई शिवम कुमार एवं आसपास के दुकान के स्टाफ वहां जुट गए और दोनों अपराधियों को पकड़ने की कोशिश किया जिसमें से एक अपराधी अजय कुमार उर्फ किलर हथियार का भय दिखा कर भाग गया।

बताया प्रीतम कुमार को मैं एवं राहुल कुमार व शिवम कुमार ने मिलकर पकड़ लिया एवं उसके हाथ से थ्रिनट को अपने कब्जे में लिया फिर खोलकर देखा तो उसमें गोली भरा हुआ था।

बताया इस बात की सूचना मैंने तुरंत आलमनगर थाना पुलिस को दी। वही इस बाबत थाना अध्यक्ष रवीश रंजन ने बताया कि घटना को लेकर सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी मनोज पासवान के नेतृत्व में पुलिस बल को घटनास्थल पर भेजा गया जहां से प्रीतम कुमार को देसी लोडेड कट्टा के साथ गिरफ्तार कर थाना लाया।

पीड़ित संजीत कुमार सिंह के आवेदन पर मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया वहीं थाना अध्यक्ष ने कहा कि घटना के मुख्य अभियुक्त अजय कुमार उर्फ किलर की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Comments (0)
Add Comment