पंचायतों में चल रहे कार्यों का अधिकारीयों ने किया निरिक्षण

राजीव कुमार/मधेपुरा, मधेपुरा/ मुख्य सचिव बिहार पटना के द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में गम्हरिया प्रखंड के 3 पंचायतों का बुधवार को प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों ने निरीक्षण किया . प्रखंड विकास पदाधिकारी अलीशा कुमारी ने बभनी पंचायत के विभिन्न योजनाओं सहित आंगनवाड़ी केंद्र, स्कूल, नल जल योजना सहित कई बिंदुओं का निरीक्षण किया ।जबकि भेलवा पंचायत में अंचलाधिकारी बुच्ची कुमारी के द्वारा भी पंचायत में चल रहे योजनाओं सहित आंगनवाड़ी केंद्र, नल जल योजना, विद्यालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया गया ।

गम्हरिया पंचायत में जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग से आए सुश्री यशस्वी कुमारी के द्वारा जांच किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी अलीशा कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बभनी पंचायत में किए गए निरीक्षण में पंचायत में चल रहे योजनाओ का जांच किया गया।जाँच के दौरान सभी रजिस्टर पंजी उपस्थिति पंजी अभिलेख ,रोड ,स्कूल आंगनबाड़ी एवं अन्य सभी का निरीक्षण किया गया है.

अंचलाधिकारी बुच्ची कुमारी ने बताया कि भेलवा पंचायत में चल रहे सरकारी योजनाओं का निरीक्षण किया गया जांच संतोषप्रद रहा लेकिन नवसृजित प्राथमिक विद्यालय मेहता टोला भेलवा एवं अन्य स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति कम पाई गई । बताया इस सम्बन्ध में प्राचार्य को निर्देशित किया गया है कि बच्चे की उपस्थिति पर काम करें.  पंचायत में जांच कर रही सामाजिक सुरक्षा कोषांग से आए पदाधिकारी सुश्री यशस्वी कुमारी ने बताया कि गम्हरिया पंचायत के सरकारी योजनाओं का जांच किया गया है। निरीक्षण के दौरान पंचायत के मुखिया मीना देवी, पूर्व मुखिया नरेंद्र यादव, पंचायत सचिव आकाश कुमार, बभनी पंचायत के मुखिया दीपनारायण यादव, पंचायत सचिव एवं गम्हरिया पंचायत के मुखिया सरिता देवी सहित पंचायत सचिव एवं अन्य कर्मी उपस्थित रहे।

Comments (0)
Add Comment