भव्य कलश यात्रा साथ सिरसिया में शुरू की गई नवरात्रि

सिंहेश्वर,मधेपुरा/ प्रखंड क्षेत्र के सिरसिया सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में कलश स्थापना से पूर्व सैकड़ों के संख्या में महिलाएं और कन्याओं के द्वारा भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई.

जानकारी देते हुए मुखिया जयकृष्ण शर्मा, मेला कमिटी के अध्यक्ष भगवान सिंह, उपाध्यक्ष शिवनारायण राजभर, सचिव अशोक तिवारी, कोषाध्यक्ष कुंवर सिंह ने बताया कि हर वर्षों के तरह सिरसिया में भव्य मेला का आयोजन किया गया. मेला के दौरान विभिन्न तरह के भक्ति कार्यक्रम का भी आयोजन होगा. वर्षों इंतजार के बाद उत्तर प्रदेश बलिया निवासी सोनम सिंह को इस बार पुरे पुजन के आयोजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. वहीं कलश शोभा यात्रा में विभिन्न गांवों की लगभग 1100 कन्याओं और महिलाओं ने भाग लिया.

कलश यात्रा सिरसिया मंदिर परिसर से निकल कर बरहरी, डंडारी, तरह, चंपानगर, गिद्धा होते हुए कजरा नदी से जल लेकर पुनः सार्वजनिक दुर्गा मंदिर सिरसिया में कलश समर्पित किया. जहां पंडित रौशन झा के द्वारा पुजारी विरेन्द्र कुमार सिंह को विधिवत पुजन कराते हुए कलश को स्थापित किया गया.

कलश यात्रा के दौरान रास्ते में फुलों की वर्षा ग्रामीणों ने की. मौके पर दीप नारायण यादव, सुरेश प्रसाद यादव, योगेंद्र यादव, रामलखन मंडल, सुशील यादव, रमेश यादव, उमेश यादव, जालो यादव, शंभू मंडल, योगानंद भारती, नागेश्वर राजभर, मनीष कुमार, मनोरंजन सिंह, पप्पू सिंह, रमाशंकर तिवारी, उमाशंकर तिवारी, जगदीश सादा, फूलों सादा, रामदेव सादा, बलराम मंडल, झमेली ऋषिदेव, पहाड़ी सादा, उपेंद्र यादव, नरेश कुमार सिंह, श्याम सुंदर शर्मा, दीप नारायण सिंह, जयकुमार यादव सहित अन्य मौजूद थे.

Comments (0)
Add Comment