जानकीनगर के चकमका में मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश

लालमोहन कुमार/जानकीनगर,पूर्णिया/जानकीनगर थाना अंतर्गत चकमका में शुक्रवार को अहले सुबह लगभग 3:30 बजे से 11 बजे तक छापामारी करते हुए अवैध मिनी गण फैक्ट्री का पुलिस ने उदभेदन किया है।

पुलिस को सूचना मिली कि जानकीनगर के चकमका ग्राम में मिथिलेश यादव पिता पिरवत यादव के घर पर मिनी गन फैक्ट्री( वर्कशॉप) का संचालन किया जा रहा है। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक आमिर जावेद(भा0पु0से0) के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनमनखी हुलास कुमार के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया जिसके सदस्य के रूप ने थाना अध्यक्ष जानकीनगर पु अ नि ओमप्रकाश, स अ नि लखीराम साहनी, स अ नि उपेंद्र पासवान सिपाही लक्ष्मण मेहता,नारायण मेहता एवं अन्य पुलिसकर्मी शामिल किया गया। उक्त गठित पुलिस टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए जानकीनगर थाना अंतर्गत चकमका गांव से घर पर छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री( वर्कशॉप) का उदभेदन किया गया, जिसमें  अवैध अर्द्धनिर्मित आग्नेयास़्त्रों/ सामानों की बरामदगी की गयी है।

वही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनमनखी हुलास कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को जानकारी मिली कि चकमका गांव में मिथिलेश यादव पिता स्वर्गीय पीरवत यादव घर पर मिनी गन वर्कशॉप का संचालन किया जा रहा है इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को देते हुए सूचना के सत्यापन हेतु चकमका ग्राम में छापेमारी की गई। छापेमारी के क्रम में मिथिलेश यादव के घर में एक मिनी गन वर्कशॉप का उद्वेदन किया गया है। घर से लेथ मशीन, मिलिंग मशीन, ड्रिल मशीन, वेल्डिंग मशीन, एक पीस अर्धनिर्मित बैरल, लोहा का प्लेट 12 पीस आदि जप्त किया गया है।

इस संबंध में जीतू यादव पिता मिथिलेश यादव को गिरफ्तार किया गया है। अन्य संलिप्त अभियुक्तों के लिए छापेमारी की जा रही है।

Comments (0)
Add Comment