मधेपुरा : तीसरा डोज नौ माह की बाध्यता खत्म अब लगेंगे छह माह पर टीके

👉चौसा के 15 जगहों पर लगाया गया कोविड मेगा कैंप,करीब साढ़े छह सौ लोगों का किया गया टीकाकरण

चौसा, मधेपुरा/कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर चौसा प्रखंड में चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत 15 जगहों पर कोविड मेगा कैंप लगाया गया। इन कैंपों में करीब साढ़े छह सौ लोगों का टीकाकरण किया गया। टीका सेंटरों पर खासकर युवाओं में काफी उत्साह देखा गया।कन्या मध्य विद्यालय चौसा में  12 से अधिक उम्र के लोगों को कोविड वैक्‍सीन लगायी गई। बच्चों को कार्बोवैक्स का टीका लगाया जा रहा है। विद्यालय में आज दो दर्जन से अधिक बच्चों को कोविड वैक्‍सीन लगाई गई।इसके लिए बच्चों को टीका लगाने के लिए स्कूलों में कैम्प भी लगाए गए।बहुत बच्चों ने हंसते हंसते टीका लिए तो किसी ने मायूस होकर विद्यालय के शिक्षकों ने वैक्सिनेशन के पूर्व बच्चों को कोरोना महामारी से अवगत कराते हुए वैक्सीन के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा द्वारा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय तुलसीपुर लौआलगान, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुर्गिया टोला, उत्क्रमित मध्य विद्यालय धुरिया कलासन, कन्या मध्य विद्यालय चौसा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिंद टोली, मध्य विद्यालय चिरौरी, लालजी साह मध्य विद्यालय लौआलगान,मध्य विद्यालय घोषई, पहाड़पुरबासा, मध्य विद्यालय धनेशपुर,गांधी उच्च विद्यालय अरजपुर, मध्य विद्यालय भटगामा समेत 15 स्थानों पर वैक्सिनेशन केंद्र बनाया गया था।

कोरोना के तीसरे डोज लेने वालों की नौ माह की बाध्यता सरकार ने खत्म कर दी है। इस बाबत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ज्ञानरंजन ने कहा कि कोरोना टीका का दूसरा व तीसरा डोज वे छह माह या 29 सप्ताह बाद लगवा सकेंगे। दरअसल, कोविशील्ड वैक्सीन के डोज में नौ माह का अंतर निर्धारित किया गया था। वैक्सीन का पहला डोज लगवाने के बाद दूसरे व तीसरे डोज के लिए हितग्राहियों को नौ-नौ माह का इंतजार करना पड़ता था। सरकार द्वारा जारी निर्देशों के बाद अब 6 माह बाद कोविशील्ड वैक्सीन का दूसरा व तीसरा डोज लगाया जा रहा है। इधर, कोरोना की तीसरी लहर के बाद चौथी लहर का खतरा बढ़ने लगा है। परंतु कोरोना टीका का तीसरा डोज लगवाने में हितग्राही रुचि नहीं दिखा रहे हैं। इसलिए 9 माह की अवधि को कम कर अब छह माह कर दिया गया है।

Comments (0)
Add Comment