शहर की तरह अब पंचायत के युवा भी जिम में अपनी फिटनेस दुरुस्त रखेंगे : वाजिद

पुरैनी, मधेपुरा से अफजल राज की रिपोर्ट/पुरैनी प्रखंड अंतर्गत गणेशपुर पंचायत सरकार भवन में जिम सेंटर का शुभारंभ बीडीओ अरुण कुमार सिंह ने विधिवत फीता काटकर किया।

जानकारी देते हुए गणेशपुर पंचायत के मुखिया मोहम्मद वाजिद ने कहा षष्टम वित्त आयोग से जिम सेंटर का आज शुरआत किया गया। उन्होंने कहा इन दिनों लोग अपने स्वास्थ्य के बारे में बहुत सचेत हो गए हैं। जिम सेंटर, योगा केंद्र नहीं होने से सड़कों पर एक्सरसाइज करते थे लेकिन सौभाग्य की बात है कि मधेपुरा जिले का सबसे पहला गनेशपुर पंचायत जहां जिम सेंटर खुलने के बाद पंचायत के लोगों के साथ–साथ प्रखंड क्षेत्र के लोग यहां अपनी फिटनेस को लेकर पहुंच रहे हैं।

मौके पर कार्यपालक सहायक पार्वती कुमारी , मुखिया मोहम्मद वाजिद, जदयू प्रखंड अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार यादव, उप मुखिया सुनील कुमार मेहता, वार्ड सदस्य सुनील कुमार, वीरेंद्र ठाकुर, रीना देवी, बदरुल आलम, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि नवल कुमार साह, इरशाद, विपिन कुमार, दिनेश साहनी, रविंद्र कुमार सिंह, अमित पोद्दार, संजय ठाकुर, जमरूल खातून, सुनील कुमार एवं पंचायत क्षेत्र से आए रूपेश कुमार झा सहित सभी वार्ड सदस्य व पंचायत कर्मी मौजूद थे।

Comments (0)
Add Comment