आरक्षी केन्द्र में एएसआई को दी गयी अंतिम विदाई

सिंहेश्वर, मधेपुरा/ आरक्षी केंद्र सिंहेश्वर में बुधवार को  पुरैनी में पदस्थापित प्रभाकर राय का पार्थिव शरीर को लाया गया और उन्हें सलामी दी गई. इस दौरान एसपी राजेश कुमार सहित उन्य पुलिसकर्मियों के द्वारा पुष्पांजलि दी गयी.

मालुम हो कि मंगलवार को पुरैनी में पदस्थापित एएसआई जो समस्तीपुर के पटोरी के रहने वाले है हाल ही में दलसिंहसराय में अपना घर बनाकर परिवार के साथ रहते है. पुरैनी थाना में अचानक उनकी तवियत बिगड़ गयी और उन्हें अस्पताल लाया गया. वहां से उन्हें जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया था. जहां उनकी मौत ईलाज के दौरान हो गयी. पुलिस के द्वारा एएसआई के शव का पोस्टमार्टम कराया गया. वही मौके पर परिजन भी पहुंचे ।

परिजनों ने बताया कि एएसआई प्रभाकर राय को तीन पुत्री और दो पुत्र है. वही मौके पर एसपी राजेश कुमार ने एएसआई के परिजनों से मिल उनका ढाढस बंधाया और उन लोगों को कहा कि पुलिस परिवार आपका अपना परिवार है. आप सभी को घबराने कि जरुरत नही है. उन्होंने कहा कि जो भी विभाग के द्वारा लाभ मिलता वह जल्द से जल्द दिलवाने का कार्य किया जायेगा. एएसआई के पूत्रों के कम उम्र होने के वजह से जल्द ही बाल आरक्षी के लिये जो प्रक्रिया होगी वह पुरी होगी.

एसपी ने कहा कि एएसआई प्रभाकर अपने कर्तव्य को ईमानदारी से निभाया करते थे उनके जाने से पुलिस विभाग को काफी नुकसान हुआ है.

Comments (0)
Add Comment