खरीफ कर्मशला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

👉जैविक खेती, कृषि यंत्रीकरण के बारे में दी गई जानकारी

कोसी टाइम्स प्रतिनिधि@मुरलीगंज(मधेपुरा)

ई किसान भवन मुरलीगंज में शनिवार को प्रखंड स्तरीय खरीफ कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन पटना से आए नोडल पदाधिकारी उपनिदेशक उद्यान रंजीत प्रताप पंडित, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी मधेपुरा संजीव कुमार तांती, कृषि विज्ञान केंद्र मधेपुरा के कृषि वैज्ञानिक डॉ सुनील कुमार, मृत्युंज कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजेश चौधरी एवं प्रगतिशील कृषक के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया गया।

कार्यक्रम में प्रखंड कृषि पदाधिकारी मुरलीगंज के द्वारा कृषि विभाग के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। वहीं अनुमंडल कृषि पदाधिकारी मधेपुरा तथा नोडल पदाधिकारी व कृषि वैज्ञानिक के द्वारा मोटा अनाज उत्पादन, जैविक खेती कृषि यंत्रीकरण के बारे में बताया गया एवं सभी योजनाओं को क्लस्टर में लगाने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त कार्यक्रम में सभी कृषि समन्वयक एटीएम-बीटीएम, किसान सलाहकार एवं प्रगतिशील किसान किन्नू यादव, कृष्णा सिंह, सुशांत कुमार, ब्रह्मदेव मंडल, भूषण कुमार, शिवकुमार यादव, श्याम सुंदर यादव, अशोक यादव आदि उपस्थित थे।

Comments (0)
Add Comment