खगड़िया की टीम ने हल्दीबाड़ी (बंगाल) टीम को 3-0 से हराया

कुमारखंड, मधेपुरा/ प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित खेल मैदान पर स्व. महेंद्र कुमार सिंह मेमोरियल राज्य स्तरीय महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का उदघाटन सोमवार को मुख्य अतिथि डीडीसी अवधेश कुमार आनंद ने दीप प्रज्वलित कर किया। प्रखंड में पहली बार आयोजित राज्य स्तरीय महिला फुटबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन करते हुए डीडीसी ने कहा कि इस तरह खेल का आयोजन होने से ग्रामीण क्षेत्रों में युवा व युवतियों का खेल खेल के प्रति झुकाव बढ़ेंगे और प्रतिभाएं उभर कर सामने आएंगी।

उन्होंने टूर्नामेंट के आयोजन के लिए प्रखंड प्रमुख सिंधी सूर्य, प्रमुख प्रतिनिधि अरुण कुमार सिंह, पूर्व जिला परिषद रुबी देवी और युवा समाजसेवी प्रिंस कुमार सहित आयोजन से जुड़े सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। इससे पहले प्रमुख प्रतिनिधि अरुण कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि डीडीसी को शाॅल, माला व बुके देकर सम्मानित किया। वहीं पंचायत समिति सदस्य विनय कुमार साह ने बीडीओ प्रियदर्शी राजेश पायरट को शाॅल व माला पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद मुख्य अतिथि सहित अन्य लोगों ने दोनों टीम के खिलाड़ी से परिचय प्राप्त किया और टाॅस के बाद खेल की शुरुआत की गई।

फुटबॉल टुर्नामेंट के पहले लीग मैच में खगड़िया बिहार बनाम हल्दीबाड़ी (सिलीगुड़ी) बंगाल के बीच मुकाबला खेला गया। जिसमें शुरुआत से ही खगड़िया बिहार की टीम ने अपनी बढ़त बनाए रखा। खगड़िया की 17 नंबर जर्सी वाले खिलाड़ी सुष्मिता राय ने पहला गोल दागा। जबकि खगड़िया के ही आठ नंबर जर्सी वाले खिलाड़ी रूपाली ने दूसरा गोल कर टीम की बढ़त 2-0 कर दिया। इसके बाद अंतिम समय में खगड़िया टीम के कप्तान 10 नंबर जर्सी वाले खिलाड़ी अंजली गुप्ता ने तीसरा गोल कर टीम को 3-0 की बढ़त दिलाते हुए हल्दीबाड़ी सिलीगुड़ी बंगाल टीम को हराकर फाइनल में स्थान सुरक्षित कर लिया।

इस दौरान निर्णायक रेफरी की भूमिका में दिलीप कुमार और लाइंस मैन की भूमिका में परिमल कुमार व दुर्गानंद प्रसाद मौजूद थे। पहली बार इस प्रकार के राज्य स्तरीय टूर्नामेंट को देखने के लिए हजारों की संख्या में खेलप्रेमी शुरू से अंत तक डटे रहे। टूर्नामेंट को सफल बनाने में आयोजन समिति के सचिव शिवनारायण यादव, कोषाध्यक्ष परिमल यादव, उपसचिव कृष्ण मोहन यादव के अलावा प्रिंस कुमार, व्यवस्थापक के रूप में संत कुमार, कंचन कुमार कुंज, विनय साह, सुरेंद्र सरदार, रौशन कुमार, दिलीप कुमार, जयकुमार सिंह, विजेंद्र झा, प्रमोद उपेंद्र यादव, ललन कुमार यादव, सुशील चौधरी, सुन्देश्वरी यादव, नरेश कुमार, किशोर कुमार, रावेंद्र कुमार , बेचन यादव, राजीव कुमार बबलू, मनोज कुमार यादव, रत्नेश कुमार यादव, एसआई गणेश पासवान व लूतन राम सहित अन्य सुरक्षा कर्मी मौजूद थे।

Comments (0)
Add Comment