केवट – कैवर्त के अधिकारों के लिए अब होगी आर-पार की लड़ाई

बबलू कुमार/मधेपुरा/ केवट – कैवर्त अधिकार यात्रा और रैली के संयोजक, सोनाय एकलव्य चेतना परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष और अखिल भारतीय कैवर्त कल्याण समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राम कृष्ण मण्डल केवट/कैवर्त अधिकार यात्रा के क्रम में मुरलीगंज के भतखोड़ा पंचायत के शिव मंदिर परिसर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि केवट/कैवर्त के अधिकारों के लिए अब आर-पार की लड़ाई होगी।

इस दौरान राम कृष्ण मण्डल ने कहा कि 26 जनवरी 2023 वसंतोत्सव के दिन सोनाय स्थान बेलारी से आरम्भ हुई केवट/कैवर्त अधिकार यात्रा पड़वा-नवटोल पंचायत में सोनाय एकलव्य चेतना परिषद के पूर्व सचिव और स्थानीय पूर्व मुखिया पंकज कुमार उर्फ पप्पू मण्डल के समाधि पर माल्यार्पण के बाद जनसम्पर्क एवं जनसभा के बाद भतखोड़ा पंचायत में जनसम्पर्क अभियान के बाद आज जनसभा का आयोजन हुआ है। राम कृष्ण मण्डल ने केवट/कैवर्त समाज के मान-सम्मान, अधिकार और सर्वांगीण विकास के लिए सभा में उपस्थित जन समूह से एकजुटता की अपील करते हुए समर्थन और सहयोग का आह्वान किया।

श्री मण्डल ने केवट/कैवर्त समाज सहित अतिपिछड़ा समाज और अन्य कमजोर वर्गों के हितों के समर्थन में आवाज बुलंद करते हुए इक्कीस सूत्री मांगों को रखते हुए कहा कि प्रति वर्ष आषाढी पूर्णिमा को सोनाय धाम बेलारी में आयोजित सोनाय महोत्सव को राजकीय महोत्सव का दर्जा दिलाने, लोकतंत्र के मजबूती और समाजिक न्याय के लिए सभी क्षेत्रों में केवट/कैवर्त समाज को समानुपातिक भागीदारी सुनिश्चित किए जाने, उत्क्रमित मध्य विद्यालय नवटोल(पश्चिम) का नाम योगेन्द्र मण्डल उत्क्रमित मध्य विद्यालय नवटोल(पश्चिम) कराने सहित अपने सर्वांगीण विकास के लिए सभी मांगों के लिए जन समुदाय के समर्थन और सहयोग से आंदोलन को तेज करते हुए बी.एन.मण्डल स्टेडियम मधेपुरा में केवट/कैवर्त अधिकार रैली का आयोजन किया जाएगा।

श्री मण्डल ने सोनाय धाम बेलारी के विकास और मधेपुरा में सोनाय भवन के निर्माण के लिए जन समुदाय से आर्थिक सहयोग की अपील करते हुए कहा कि आप हमें समर्थन और सहयोग करें, हम आपको मान-सम्मान और अधिकार देंगे। इस जनसभा में सोनाय एकलव्य चेतना परिषद के संरक्षक और मार्गदर्शक, पड़वा-नवटोल के पूर्व सरपंच जीवछ मण्डल, सलाहकार राधेश्याम मण्डल, सचिव शशांक शेखर, संयुक्त सचिव चन्देश्वरी मण्डल, कोषाध्यक्ष नीरज कुमार पप्पू, मनोरमा कुमारी, विकास कुमार, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अरुण मण्डल, भूषण मण्डल, पूर्व पंचायत समिति सदस्य जीवछ मण्डल, गंगा मण्डल, मनोज मण्डल, पूर्व उप मुखिया अशोक मण्डल, श्याम किशोर मण्डल, सत्य नारायण मण्डल, बेचन मण्डल, राजकिशोर मण्डल, मोहन कुमार मण्डल, राजा कुमार, रंजीत मण्डल, जयप्रकाश मण्डल सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Comments (0)
Add Comment