आंदोलनकारी शिक्षक नेताओं पर कार्यवाही करना अनुचित – प्रदीप कुमार पप्पू

सहरसा प्रतिनिधि/बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई सहरसा की बैठक जिला परिषद परिसर में अध्यक्ष निरंजन कुमार की अध्यक्षता में की गई।

बैठक को संबोधित करते हुए संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू ने कहा कि शिक्षा विभाग शिक्षकों की समस्याओं का समाधान करने के बजाय शिक्षक नेताओं को आंदोलन करने के लिए उसका रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हक के लिए आंदोलन करने की संवैधानिक अधिकार है। बावजूद जिला शिक्षा पदाधिकारी सहरसा द्वारा कार्रवाई किया जाना शिक्षक नेता पर दुर्भाग्यपूर्ण है। इसे संघ कभी बर्दास्त नहीं करेगी।
प्रदेश अध्यक्ष श्री पप्पू ने कहा कि बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ का 11 जुलाई 2023 को प्रस्तावित आंदोलन नहीं था। बावजूद ऊक्त आंदोलन की तिथि को आधार बनाकर जिला अध्यक्ष श्री निरंजन कुमार पर कार्रवाई किया जाना अधिकारियों की मानसिक कमजोरी को दर्शाता है।
ज्ञातव्य हो कि शिक्षा विभाग के आला अधिकारी द्वारा 11 जुलाई 2023 पटना के आंदोलन में भाग लेने वाले शिक्षकों को चिन्हित करने एवं उपलब्ध कराई गई फोटो से मिलान कर बिना अनुमति के पटना आंदोलन में भाग लेने पर कार्यवाही हेतु निर्देशित की गई है। लेकिन जिला शिक्षा पदाधिकारी सहरसा द्वारा उच्चाधिकारी के द्वारा दी गई निर्देश का अनदेखी करते हुए मनमानी तरीकाओ से संघ के जिला अध्यक्ष निरंजन कुमार पर कार्रवाई दुर्भावना से ग्रसित है। जिसे अविलंब वापस ले अन्यथा संघ के अन्यथा संघ जिला शिक्षा पदाधिकारी सहरसा के विरुद्ध तीव्र आंदोलन करेगी।
बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित जिला अध्यक्ष निरंजन कुमार जिला सचिव अमीन अकबर, जिला संयुक्त सचिव प्रवीण कुमार विनोद कुमार, जिला उपाध्यक्ष कुमारी नूतन सिंह, प्रखंड अध्यक्ष सोनबरसा अरविंद कुमार,संजय कुमार सुमन, सुमन कुमार सिंह बंधन पासवान, मोहम्मद अजीज उद्दीन,सुधांशु शेखर, रितेश कुमार, राजेश कुमार सिंह आदि शिक्षक उपस्थित थे।

Comments (0)
Add Comment