पंचायत का ऑडिट ससमय करवाना जरूरी, नहीं तो होगी कार्रवाई

रजनीकांत ठाकुर

कोसी टाइम्स@उदाकिशुनगंज,मधेपुरा

उदाकिशुनगंज प्रखंड कार्यालय के सभा भवन में गुरुवार को पंचायत सचिव,लेखपाल-सह-आईटी सहायक,ग्राम कचहरी सचिव के साथ बैठक आयोजित की गई।बैठक ऑडिट अधिकारी मनोज कुमार के अध्यक्षता में आयोजित की गई।बैठक में सरपंच,पंचायत सचिव एवं ग्राम कचहरी सचिव, लेखपाल-सह-आईटी सहायक ने भाग लिया।

बैठक में मौजूद सभी पंचायत सचिवों एवं ग्राम कचहरी सचिवों को अपने-अपने पंचायत का ऑडिट कराने का निर्देश दिया गया।ऑडिट अधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि आठ  से 22 जुलाई तक उदाकिशुनगंज प्रखंड कार्यालय में ऑडिट का काम किया जाएगा।उन्होंने सभी पंचायत सचिव एवं ग्राम कचहरी सचिव और लेखपाल-सह-आईटी सहायक को निर्देश दिया कि निर्धारित तिथि के अंदर अपने पंचायत की ऑडिट करवा ले।ऑडिट के दौरान रोकड बही,अद्यतन पासबुक,मापी पुस्त, योजना अभिलेख,योजना पणजी,अग्रिम पंजी,योजना प्रतिवेदन,कर कटौती का बैंक चालान साथ में लाना अनिवार्य होगा.इस दौरान ग्राम पंचायत एवं ग्राम कचहरी के रोकड़ बही एवं वार्ड क्रियान्वन एवं प्रबंध समिति के संधारित सभी रोकर वही, बैंक समाधान विवरणी ,ई पंचायत पोर्टल पर राज वित्त आयोग एवं राज्य योजना मद से संबंधित की गई एंट्री की जांच एवं वाउचर का ऑडिट से संबंधित जांच की जाएगी।
बैठक में बीडीओ गुलजारी पंडित,लेखापाल नितिन कुमार, सहित ग्राम पंचायत सचिव,लेखपाल-सह-आईटी सहायक,ग्राम कचहरी सचिव एव सरपंच उपस्थित रहे।

Comments (0)
Add Comment