रूपेश हत्याकांड में सर्किल इंस्पेक्टर ने घटना स्थल पर पहुंचकर किया जांच

मो ० मुजाहिद आलम/कुमारखंड, मधेपुरा/  थाना क्षेत्र के भतनी ओपी अंतर्गत रोता पंचायत स्थित हरि बोल वार्ड नंबर 5 में 13 जनवरी को रूपेश कुमार की हत्या कर बांस बिट्टा में रस्सी से लटका हुआ स्थानीय ग्रामीणों ने शव देखा था । रूपेश हत्या कांड का उद्वेदन को लेकर सोमवार को मधेपुरा सर्किल इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार, भतनी ओपी प्रभारी सत्य प्रकाश और पुलिस बल के घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की बारीकी से छानबीन कर मृतक रूपेश कुमार के पिता, माता, भाई और स्थानीय ग्रामीणों से हत्या को लेकर बारी-बारी से पूछताछ किया। हत्या को लेकर मृतक के छोटे भाई रितिक राज उर्फ अमलेश कुमार ने भतनी ओपी में 10 नामजद लोग और सात अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आवेदन देकर प्राथमिक की दर्ज कराया है। इस संबंध में प्रभारी थाना अध्यक्ष श्याम चंद्र झा ने बताया मृतक के भाई रितिक राज उर्फ अमलेश कुमार के आवेदन के आलोक में 10 नामजद 7 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

Comments (0)
Add Comment