हाजी मंजूर आलम का निधन, जनाजे की नमाज में पहुंचे हजारों लोग

कुमारखंड, मधेपुरा/ कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता हाजी मंजूर आलम का 105 वर्ष की आयु में अकास्मिक निधन से प्रखंड क्षेत्र में शोक की लहर है।उनका निधन कुमारखंड प्रखंड के इसराईन खुर्द पंचायत स्थित यदुआपट्टी गांव के पैतृक आवास पर हुआ। बुधवार को दोपहर 2:30 में जनाजे की नमाज अदा किया गया। हजारों की संख्या में जनाजे की नमाज में लोग शिरकत किये ।

हाजी मंजूर आलम की आखरी दीदार के लिए सुबह से ही लोगो भीड़ देखी गयी । जाप सुप्रीमो पप्पू यादव समेत प्रखंड और जिला के दर्जनों नेता हाजी मंजूर आलम के घर पहुंचकर उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित कर परिजनों के साथ ढाढस बांधा। हाजी मंजूर आलम अपने पीछे एक पुत्री और तीन पुत्र खुर्शीद आलम, अरसे आलम, फारूक आलम समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गए। सभी ने हाजी मंजूर आलम को नम आंखों से आखरी विदाई दी। हाजी मंजूर आलम को यदुआपट्टी कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक किया गया। मरहूम हाजी मंजूर आलम के पैतृक आवास पर पूर्व सांसद पप्पू यादव अपने काफिले के साथ पहुंच कर हाजी मंजूर आलम के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी और परिजनों के साथ ढाढस बांधाया। .

श्री यादव ने कहा मरहूम हाजी मंजूर आलम मेरे अभिवक थे जीवन के आखरी सांस तक समाज का सेवा उन्होंने किया। उन्होंने ने समाज के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य समेत अन्य कई आवश्यक कार्य में अहम योगदान रहा। सार्वजनिक दुर्गा पूजा मेला समिति खुर्दा के बतौर अध्यक्ष के पद का ईमानदारी से निर्वाहन किया। मौके पर नेता पन्नालाल यादव, ललन यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार, जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष रतन यादव, पूर्व मुखिया विजेंद्र यादव, फारूक अंसारी, श्याम सुंदर यादव, कैलाश सिंह, मुजाहिद आलम, चंदेश्वरी रजक, चंदेश्वरी दास, नवीन कुमार, विनोद यादव, समेत हजारों लोग जनाजे की नमाज में शिरकत किए।

Comments (0)
Add Comment