1108 दीपक जलाकर भव्य संध्या महाआरती का किया गया आयोजन

सिंहेश्वर,मधेपुरा/ श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन द्वारा संस्कृति आराधना के तहत सिंहेश्वर मंदिर प्रांगण में हर्षोल्लास के साथ देव दीपावली मनाया गया. इस अवसर पर शिवगंगा तालाब परिसर में 1108 दीपक जलाया गया. साथ ही भव्य संध्या महाआरती का आयोजन किया गया. इस अवसर पर एक निजी स्कूल के बच्चों के द्वारा आकर्षक रंगोली बनाया गया. लक्ष्मीनाथ गोसाई संघ सह तापस पंडा समाज के द्वारा महा आरती किया गया.

इस दौरान विधायक चन्द्रहास चौपाल ने कहा कि सनातन संस्कृति में देव दीपावली का महत्वपूर्ण स्थान है. श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के संस्कृति आराधना अभियान काफ़ी सराहनीय है.

एसडीएम सह सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति सचिव निरज कुमार ने कहा कि श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन मानवता, पर्यावरण और राष्ट्र के साथ-साथ संस्कृति को समर्पित है. इसके माध्यम से इस क्षेत्र में युवाओं ने सनातन संस्कृति में एक नई जान फूँक दी है. आधुनिकता के इस दौर में ज़ब युवा अपनी महत्वपूर्ण संस्कृति को भूलते जा रहे हैं. उस समय श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन द्वारा इस तरह का आयोजन युवाओं को अपनी संस्कृति की ओर आकर्षित कर रही है.

संस्थापक भास्कर कुमार निखिल ने कहा कि वर्तमान समय में हम भले ही काफ़ी समृद्ध हो जाएं. लेकिन हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि हमारे ऊपर अपनी संस्कृति को बचाकर रखने कि भी जिम्मेवारी है. इस अवसर पर फाउंडेशन के संरक्षक अरविंद प्राणसुखका ,मुख्य प्रबंधक सागर यादव ,स्वर्णकार संघ के जिलाध्यक्ष इन्द्रदेव स्वर्णकार पूजारी लाल बाबा ,शिवचंद्र चौधरी ,राजेश कुमार झा,राजेश कुमार राजू ,अरविंद मिश्रा ,दीपक बाबा,सुदेश शर्मा,डॉ ब्रजेश सिंह, मनीष आनंद, गौरव कुमार झा, राजीव कुमार बबलू, अनुज सिंह, मनीष मोदी, आनंद कुमार, अंकित सिंह,बिट्टू कुमार, बमबम कुमार, सूरज सिंह तौमर, सोनू सरकार, पप्पू यादव, रमेश झा, अभिषेक शाह, संतोष मल्लिक आदि मौजूद थे.

Comments (0)
Add Comment