छात्राओं ने पौधरोपण कर निकाली साइकिल जागरूकता रैली

कुमारखंड(मधेपुरा)। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर प्रोजेक्ट कन्या हाई स्कूल सहित अन्य हाई स्कूल व मिडिल स्कूलों में बुधवार को कई कार्यक्रम हुए। प्रोजेक्ट कन्या प्लस टू स्कूल परिसर में बीईओ कुमार गुणानंद सिंह के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया। इसके बाद प्रभारी एचएम उमेश प्रसाद यादव की अध्यक्षता में स्टेट हाईवे 91 पर साइकिल जागरूकता रैली निकाली गई।

लोगों को जागरूक करने के लिये छात्राओं ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे लगाए। बीईओ श्री सिंह ने कहा कि हमारी बेटी समाज और राष्ट्र निर्माण में सबसे अधिक भूमिका निभाती है। एक बेटी के अनेक रूप होते हैं। वह पिता के घर बेटी, बहन, ससुराल में पुतोहू, मां, चाची, नानी, दादी की भूमिका निभाती है। इसलिए समाज में बेटियों का सम्मान सबसे अधिक करने की जरूरत है।

मौके पर सीडीपीओ सह नोडल पदाधिकारी आशीष नंदन, पर्यवेक्षिका मिताली राज, प्रभारी सहायक शिक्षक अनिल कुमार, शिक्षिका सुनीता कुमारी, कल्पना कुमारी, अरविंद कुमार, संजय कुमार, मिथिलेश कुमार, सरोज कुमार सहित सभी छात्रा मौजूद थी।

Comments (0)
Add Comment