गायत्री शक्तिपीठ बनमनखी में आयोजित गर्भोत्सव संस्कार यज्ञ संपन्न

लालमोहन कुमार/जानकीनगर, पूर्णिया/ श्रेष्ठ संस्कारवान और प्रतिभाशाली पीढ़ी के निर्माण की दिशा में सतत प्रयत्नशील अखिल भारतीय गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गर्भस्थ शिशु को प्रखर बुद्धिमान योग्य तेजस्वी शारीरिक बौद्धिक व भावनात्मक रूप से स्वस्थ व सक्षम बनाने हेतु सामूहिक गर्भोत्सव संस्कार यज्ञ का आयोजन स्थानीय गायत्री शक्तिपीठ बनमनखी स्थित सम्राट अशोक भवन बनमनखी में वैदिक मंत्रोचार के बीच धूमधाम से संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में मुस्लिम महिलाओं की भागीदारी भी बड़ी संख्या में देखी गई। कार्यक्रम के प्रारंभ में गायत्री मंत्रोचार के बीच गायत्री माता के पूजन के साथ-साथ गर्भवती महिलाओं व उन्हें संस्कारित व प्रशिक्षित करने बनमनखी पधारे हरिद्वार का प्रतिनिधित्व कर रहे टोली नायकों का चंदन तिलक व माल्यार्पण कर स्वागत अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में शामिल कुल 70 महिलाओं का गर्भोत्सव संस्कार वैदिक मंत्रोचार के साथ संपन्न हुआ। जिसमें उन्हें योग्य प्रशिक्षकों द्वारा उन्हें तनाव रहित स्वस्थ प्रसन्नचित सकारात्मक वातावरण के साथ-साथ पौष्टिक संतुलित सात्विक व संस्कारित भोजन व नियमित योगासन जप ध्यान व प्राणायाम आदि करने का अभ्यास व धूम्रपान त्यागने का परामर्श दिया गया।

कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन गायत्री परिवार से जुड़ी परिजन शिप्रा भारद्वाज व मंच संचालन रणजीत कुमार गुप्ता ने किया। कार्यक्रम के समापन के पश्चात सबो ने सामूहिक अमृतासन (खिचड़ी भोज )एवं खीर के प्रसाद का भरपूर आनंद लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में नंदकिशोर जयसवाल, रामचंद्र चौधरी, बीर नारायण गुप्ता, अमोद सिंह, संतोष चौधरी, प्रमोद सिंह, दिनेश चौधरी, सपन कुमार, गोपाल चौधरी, विजय साह, मुकेश सिंह, शोभा देवी, उषा चौधरी, सुमित्रा देवी, रीता सिंह, रीना सिंह, ममता देवी, किरण गुप्ता, मंजू देवी परिवाजक राम सागर सिंह आदि तत्पर दिखे।

Comments (0)
Add Comment