मधेपुरा/पूर्व पार्षद सह सामाजिक कार्यकर्त्ता ध्यानी यादव ने नगर परिषद् मधेपुरा के कार्यपालक पदाधिकारी को नप. की विभिन्न समस्याओं को लेकर आवेदन देते हुए त्वरित कारवाई की मांग किया है| पूर्व पार्षद श्री यादव ने बताया की भूपेंद्र ना. मंडल चौक स्तिथ शांति आदर्श मध्य विधालय के पास वर्षों पुराना विशालकाय नारियल का पेड़ है जो काफी झुका हुआ है कभी भी गिर जायेगा जिससे कभी भी अनहोनी घटना घटित हो सकती है|
श्री यादव ने बताया कि बरसात में शहर की स्तिथि काफी नारकीय हो जाती है, इसी के मद्देनजर विगत महीने नगर परिषद् के द्वारा पुरे शहर के मुख्य नाले की साफ़-सफाई के नाम पर जगह-जगह कुछ-कुछ ही दुरी के अंतराल पर ढक्कन को मशीन से तोड़कर नाले की सफाई कारवाई गयी| जगह-जगह नाले के ढक्कन तोड़े जाने के बाद उसे बंद न कर के यूँ ही खुला छोड़ दिया गया हैं| जिस कारण नाले में जमे गन्दगी से चारों ओर दुर्गन्ध फ़ैल रही है| जो जानलेवा बीमारी का घोतक है| दुर्गन्ध से नाले किनारे रह रहे परिवार को काफी मुश्किलें हो रही है| मेन रोड में खुली नाले होने के कारण कई आमजन, बच्चे, मवेशी सहित सड़क पर चलने वाले वाहन नाले में गिर जाती है, जो एक बड़ी घटना को आमंत्रित कर रही है|
श्री यादव ने कार्यपालक पदाधिकारी को शहर की अन्य समस्याओं से अवगत कराते हुए बताया की नप. मधेपुरा अंतर्गत संपूर्ण क्षेत्र में जल-जमाव को भारी समस्या है| ऐसे जगहों को चिन्हित कर इस ओर ठोस कदम उठाये| अभी तक प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ सभी लाभुकों को नहीं मिला है जो नप. प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता हैं| नप. क्षेत्र में लगे हाईमास्ट लैंप ख़राब पड़े है एवं दिन में भी जलते रहते है, उसे भी ठीक करवाया जाय|
कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार ने आश्वासन दिया की जल्द से जल्द खुले नाले का जीर्णोधार करवाया जायेगा ताकि किसी भी अनहोनी घटना होने से बचा जा सके| उन्होंने बताया की जल्द ही प्रधानमंत्री आवास योजना के शेष बचे लाभुकों एवं जो घर का निर्माण कर लिए है उन्हें भी शेष राशि का भुगतान हो एवं जलजमाव वाले जगहों को चिन्हित किया जायेगा ताकि इस ओर अग्रेतर कारवाई की सके|