“चहक” कार्यक्रम का पांच दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

मुरलीगंज,मधेपुरा/ बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान कार्यक्रम अन्तर्गत स्कूल रेडिनेस माॅडयूल ‘चहक’ के कार्यान्वयन के लिए बीआरसी मे आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण के समापन के बाद प्रशिक्षुओं को प्रमाण – पत्र देकर विदाई दी गई।

अपने समापन संबोधन में मुरलीगंज प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी कुमार गुणानंद सिंह ने बताया कि स्कूल रेडिनेस मॉड्यूल चहक के तहत बच्चे जब पहली बार विद्यालय की दहलीज पर कदम रखते हैं तो उसके मन में उत्कृष्ट जिज्ञासा, डर, संकोच आदि कई सारे भाव होते हैं। साथ ही दुनिया और विद्यालयी परिवेश में एक बड़ा फासला भी दिखाई देता है। यह फासला कहीं ना कहीं बच्चों की दैनिक उपस्थिति और उनके ठहराव को प्रभावित करता है। इसलिए जरूरी है कि बच्चों को एक परिवेश दिया जाए जिससे वे विद्यालयों में अपने को सहज महसूस कर सकें। चहक भी एक ऐसी गतिविधि आधारित मॉड्यूल है। इसका निर्माण वर्ग एक के नव नामांकित बच्चों के लिए किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य बच्चों को विद्यालय के प्रति सहज बनाना तथा विद्यालय से जुड़ाव रखना है।

इस दौरान मेंटर पुनम शर्मा, विरेंद्र ठाकुर, नरेंद्र कुमार वर्मा, प्रशिक्षक संजय कुमार, राजकिशोर शर्मा, अनमोल कुमार, संदीप कुमार सिंह, मुकेश कुमार, ब्रह्मदेव मंडल, दिवाकर कुमार, संतोष कुमार मंडल, एवं अमृतेश, कुंदन, सौरभ, राघव सतीश, सुनील, राजेश, कल्पना, चंद्रकला, चित्रारेखा, सदानंद, सिंगेश्वर, सुषमा, अन्नू, राधा, कृष्णदेव, रविंद्र, नंदकिशोर, अरविंद, अजय, मनोज, सरोज, सुनीता, लीला, रेखा, जियाउल, दीपक सहित कुल 138 प्रशिक्षु शामिल रहे।

Comments (0)
Add Comment