सेवानिवृत्त दारोगा को दी गई विदाई

अफजल राज/पुरैनी,मधेपुरा/बुधवार को पुरैनी थाना परिसर में थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में विदाई समारोह का आयोजन कर सेवानिवृत्त दारोगा गजेंद्र पासवान को भावभीनी विदाई दी गई।

विदाई समारोह के दौरान थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि सरकारी नौकरी में पदस्थापन, स्थानांतरण, सेवानिवृत्ति की प्रक्रिया एक चक्के की तरह घूमते रहती है। इन सभी चक्र से सभी कर्मियों को एक बार गुजरना पड़ता है। इस प्रक्रिया से कोई भी पदाधिकारी व कर्मचारी को आहत होने की जरूरत नहीं है। श्री कुमार अगुवाई में सबसे पहले सेवानिवृत दारोगा को फूल माला पहनाकर उपहार देते हुए भावभीनी विदाई दी गई।

वक्ताओं ने कहा कि गजेंद्र पासवान ने अपने कार्यकाल में जिस प्रकार परिश्रम व कर्मठता से दायित्व निर्वहन किया है इससे सीख लेनी चाहिए। भगवान से प्रार्थना किया कि अब सेवानिवृत्ति के बाद परिवार के सदस्यों के साथ खुशहाल जीवन व्यतीत करें।

मौके एसआई शेख अब्बास हुसैन, शाह आलम खान, गंगा सागर चौधरी, अर्जुन कुमार ओझा, कमांडो जितेंद्र कुमार, रोहित कुमार, मुंशी सुजीत कुमार, महिला सिपाही रीना कुमारी, चौकीदार राजकुमार समेत अन्य मौजूद थे।

Comments (0)
Add Comment