बैंककर्मी को दी गई विदाई

मो० मुजाहिद आलम/कुमारखंड,मधेपुरा/ प्रखंड के बिशनपुर बाजार पंचायत स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया टिकुलिया परिसर में मंगलवार को देर शाम कार्यरत आदेशपाल बसंत राम के सेवानिवृत होने पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। विदाई सह सम्मान समारोह की अध्यक्षता व संचालन सेंट्रल बैंक के शाखा प्रबंधक विभाष कुमार ने किया। सेवानिवृत बैंक कर्मी बसंत राम को बैंक के सभी कर्मचारी ने अंग वस्त्र देते हुए माला पहना कर सम्मानित किया।

वहीं उपस्थित जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों ने भी उन्हें बुके, शॉल ओढ़ाकर और माला पहना कर बारी बारी से सम्मानित किया। विदाई सह सम्मान समारोह में पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि महताब आलम ने कहा कि नौकरी में एक न एक दिन पद से सेवानिवृत होना ही पड़ता है। बसंत जी एक सच्चे व ईमानदार कर्मचारी के रूप में टिकुलिया बैंक में 22 वर्ष तक अपनी सेवा दिए । उन्होंने हमेशा परिवार के तरह ग्रामीण और ग्राहकों की सेवा किया। उन्होंने कहा कि आशा करता हूं कि आने वाला उनका जीवन हमेशा सुखमय होगा ।

बसंत राम ने कहा 22 वर्षो तक बैंक में सेवा दिये। यहां पर परिवार के तरह प्यार मिला । जाने का गम है फिर भी परिवार के साथ रहने की भी खुशी है। सेवा के बाद भी आना जाना लगा रहेगा । जो प्यार मिला है वह संजोय कर ले जा रहे हैं। जीवन में हमेशा याद रहेगा। यहां का मैं और मेरा परिवार ऋणी है।

सेवानिवृत बसंत राम बिहार के नालंदा जिले के बिहार शरीफ थाना क्षेत्र के दीप नगर पंचायत स्थित डुमरामा निवासी हैं। उनका पूरा परिवार विदाई सह सम्मान समारोह में शामिल हुए। तीन पुत्र में से एक संजय राम किसान है। जबकि अमित कुमार राम नवादा अंचल के अंचलाधिकारी पद पर कार्यरत हैं। वही छोटा पुत्र सुधीर कुमार पूर्णिया जिले में नाजीर पद पर कार्यरत हैं।

विदाई सह सम्मान समारोह में मौजूद सभी वक्ताओं ने बसंत राम के जीवन पर प्रकाश डालते हुए अपनी अपनी बात रखी। मौके पर शाखा प्रबंधक विभाष कुमार,एसबीआई शाखा प्रबंधक संगीता कुमारी, शाखा प्रबंधक राज किशोर दास, पूर्व मुखिया अनमोल यादव, नरेश भगत, उमेश भगत, शिवनंदन यादव, रामानंद यादव, बेलारी शाखा प्रबंधक मिथलेश कुमार, इसराइन कला शाखा प्रबंधक रवि राज, पत्नी कांति देवी, आलमगीर आलम उर्फ लालो, वदूद खान, आनंद कुमार, गौरव कुमार, एएफओ कृष्ण कुमार, केशयर तनिक सोनिया,प्रमोद कुमार, सभी सीएसपी संचालक समेत दर्जनों ग्रामीण विदाई सह सम्मान समारोह में मौजूद थे।

Comments (0)
Add Comment