उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई : 50 नशेड़ी और 14 शराब कारोबारी गिरफ्तार

अमन कुमार/सहरसा/बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद चोरी छिपे शराब का सेवन करने और अवैध रूप से शराब का कारोबार करने का मामला थमने का नाम नही ले रहा है हालांकि ऐसे लोगों पर पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में सहरसा उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 64 लोगों को गिरफ्तार किया है।जिनमें 50 लोग शराब के नशे में धुत्त पाए गए जबकि 14 लोग अवैध रूप से शराब का कारोबार करते हुए पकड़े गए। जिनमे दो महिला कारोबारी भी शामिल है।

उत्पाद विभाग की टीम ने पकड़े गए शराब कारोबारियों के पास से 154 लीटर चुलाई शराब, 152 लीटर कोरेक्स, 108 लीटर तारी बरामद किए गए जबकि 3375 किलो जावा महुआ को विनिष्ट किया गया। वहीं उत्पाद विभाग की टीम ने अलग – अलग जगहों पर सड़कों पर शराब के नशे में घूम रहे लोगों के ब्रेथ एनेलाइजर से जांच कर 50 शराबियों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल सभी लोगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Comments (0)
Add Comment