मिसाल : जन्मदिन के अवसर पर मृत्योपरांत अंगदान की गरिमा ने कर दी घोषणा

मधेपुरा/ आपने अक्सर ही देखा होगा कि कोई भी खास मौका हो लोग अक्सर ही शानदार पार्टी का आयोजन करके अपनी खुशी का इजहार किया करते हैं या कोई हिल स्टेशन जाता है तो किसी और तरीके से भी अपने खास मौके को मनाते हैं। आज भाई-बहन के प्रेम के प्रतीक राखी का त्योहार है। संयोगवश आज की तिथि में एक और खास मौका शामिल है। ऑक्सीजन गर्ल के नाम से ख्याति प्राप्त गरिमा उर्विशा का आज जन्मदिन है। उन्होंने आज अपने जन्मदिन के अवसर पर मृत्योपरांत अंगदान की घोषणा की है। इस अंगदान के अंतर्गत मृत्योपरांत उनका दिल, दोनों किडनी और दोनों आँखें दानस्वरुप ले ली जाएगी और किसी जरूरतमंद को प्रत्यारोपित की जाएगी। इस अंगदान की घोषणा गरिमा ने राजधानी पटना के बेली रोड स्थित दधीचि देहदान समिति के विहित प्रपत्र में हस्ताक्षर कर किया है। जिससे समाज में उनका कद पहले से भी ज्यादा ऊँचा हो गया है।

आज जन्मदिन के अवसर पर गरिमा उर्विशा ने अपने पूरे परिवार एवं स्वजनों के साथ सदर अस्पताल मधेपुरा स्थित ब्लड बैंक में अपना 12वाँ रक्तदान कर एवं केक काटकर मनाया। जहाँ हनी ब्यूटी पार्लर की ऑनर उर्मिला अग्रवाल गरिमा से खास स्नेहवश स्पेशल केक लेकर पहुँची थी। उनके भाई सुनीत और बहन लीजा मान्या ने समारोह की सारी व्यवस्था की और अपनी बहन के प्रण को पूरा करने में उनका पूरा सहयोग किया। चुँकि आज राखी का भी त्योहार है इसलिये भाई- बहन के प्रेम को चरितार्थ करते हुए गरिमा उर्विशा ने ब्लड बैंक प्रभारी राजकुमार पुरी को राखी बाँधकर उनके लिए मंगलकामना की। इस दौरान परिवार के सभी सदस्यों के साथ-साथ जदयू के आशीष यादव, सदर अस्पताल के प्रबंधक नवनीत कुमार, नितेश कुमार, अतुल प्रकाश एवं अस्पताल के अन्य कर्मी शामिल रहे।

Comments (0)
Add Comment