सफाईकर्मियों के बीच किया गया उपकरणों का वितरण

मो. मुजाहिद आलम/कुमारखंड, मधेपुरा/कुमारखंड प्रखंड के सिहपुर गढ़िया पंचायत में लोहिया स्वच्छता अभियान फेज दो अंतर्गत बने अपशिष्ट केंद्र के तहत सफाई से संबंधित उपकरणों का वितरण सफाई कर्मियों के बीच प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार, मुखिया ललिता देवी, थानाध्यक्ष श्रीकांत शर्मा के द्वारा किया गया।

सफाई कर्मी को रिक्शा और ई-रिक्शा उपकरणों के साथ विभिन्न वार्ड के लिए रवाना किया गया। बताया गया कि सिहपुर गढ़िया पंचायत में 14 वार्ड है सभी वार्डों में दो सफाई कर्मी एक ई रिक्शा सूखा और गिला तरल पदार्थ घर घर से उठाव कर पंचायत को स्वच्छ बनाकर रखेंगे । वार्ड के सभी परिवार के मुखिया को प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार, थानाधक्ष श्रीकांत शर्मा, मुखिया ललिता देवी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वरुण कुमार ने दो- दो डस्टबिन बॉक्स संयुक्त रूप से वितरण किया।

मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार ने कहा सफाई कर्मी घर घर जाकर सूखा कचरा और गीला कचरा लेकर पंचायत में बने कचरा भवन में जमा करेंगे। सूखा कचरा जैसे प्लास्टिक थैला अन्य का पुनः र्निर्माण किया जाएगा। गिला कचरा का जैविक खाद का निर्माण किया जाएगा। 

Comments (0)
Add Comment