निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता में आठ सौ बच्चों ने लिया भाग

मधेपुरा/ जिला मुख्यालय स्थित आर आर ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्कूल मधेपुरा मे नगर परिषद के द्वारा स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस प्रतियोगिता में करीब आठ सौ बच्चों ने भाग लिया।

इससे पूर्व विद्यालय परिवार द्वारा नगर परिषद से आए अधिकारियों को पौधा उपहार के रूप में दिया गया।इस अवसर पर कार्यपालक पदाधिकारी मधेपुरा नगर परिषद तान्या कुमारी, उप मुख्य पार्षद पुष्प लता कुमारी, दीपक कुमार, सलाम, मोहम्मद सलाम, सादिर आलम, निशा कुमारी, गौरी शंकर, राजकुमार, रामकृष्ण यादव, अभिमन्यु कुमार एवं विद्यालय के सभी शिक्षक गण उपस्थित रहे ।

पेंटिंग में बच्चों की तन्यमयता को देखकर नगर परिषद की कार्यपालक पदाधिकारी तान्या कुमारी ने कहा ऐसे आयोजन अब लगातार किए जाते रहेंगे।बच्चों को संबोधित करते हुए तान्या कुमारी ने कहा कि स्वक्षता में भगवान का वास होता है इसलिए हम अपने आसपास स्वच्छ रखे। उन्होंने बच्चों से अपील करते हुए कहा कि हमलोग अपने घर ,विद्यालय ,बाजार आदि को स्वच्छ रखने का प्रण ले।

कार्यकर्म के अंत में विद्यालय के निदेशक राजेश कुमार राजू ने सबों का आभार जताया ।उन्होंने कहा ऐसे आयोजन से बच्चों का समुचित विकास होता है ।ऐसे आयोजन लगातार होते रहना चाहिए।

 

Comments (0)
Add Comment