लोगों के जागरूकता हेतु डीएम ने बाइक रैली को किया रवाना

मधेपुरा/सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर मधेपुरा डीएम विजय प्रकाश मीणा एवं पुलिस अधीक्षक ने मोटरसाइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

जानकारी हो कि 15 जनवरी 2024 से 14 फरवरी 2024 तक जिला प्रशासन, मधेपुरा द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर आम जनमानस को परिवहन नियमों के अनुपालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है।इसी कड़ी में बुधवार को जिला पदाधिकारी द्वारा समाहरणालय परिसर से मोटरसाइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सड़क सुरक्षा माह का आयोजन जिले में दिनांक 15 जनवरी, 2024 से 14 फरवरी, 2024 तक किया जा रहा है।जिसके तहत आम जनमानस को जागरूक करने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

सड़क सुरक्षा माह का आयोजन आमलोगों को सड़क के (परिवहन) नियमों से जागरूक करने के लिए मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वाहन चलाते समय आमलोगों को अपनी अनमोल जीवन की सुरक्षा हेतु हेलमेट पहनना जरूरी है।ड्राईविंग के समय आपकी सुरक्षा आपके हाथो में इसका ध्यान रखे। सड़क पर पैदल चलने वाले को बायें चलना चाहिए, बाईक को सड़क पे घुमाते समय गति धीमी रखनी चाहिए, अनावश्यक बाईक का हार्न नही बजाना चाहिए, हेलमेट बोझ नहीं आपकी सुरक्षा है। ड्राइविंग के समय मोबाइल पर बात नहीं करें यदि बात करना है तो गाड़ी को साइड में रोक कर करें।

डीएम ने कहा हमेशा अपने वाहन को धीमा चलायें, अपने जीवन को बचायें ।सड़क हादसों पर नियंत्रण के लिए यातायात एवं सड़क नियमों का पालन  करें ।जैसे कि गति सीमा से नीचे वाहन चलाना, ड्राईविंग के समय मोबाईल फोन का इस्तेमाल नहीं करें, बाईक चलाते समय हमेशा हेलमेट पहने।

जिलाधिकारी ने जिले के आम लोगों से अपील किया किया गया कि आईये, हमसब मिलकर यातायात नियमों का पालन करते हुए बहुमूल्य जीवन को बचायें।

जिला परिवहन पदाधिकारी कुमार सत्येंद्र यादव द्वारा सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर बताया गया कि दोपहिया वाहनों चलाते वक्त आई.एस.आई मार्क हेलमेट पहनें।अच्छी गुणवत्ता के हेलमेट से सिर पर चोट लगने की संभावना 80 प्रतिशत कम हो जाती है। 

Comments (0)
Add Comment