जिला स्तरीय विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी का किया गया आयोजन

मधेपुरा/ जिला मुख्यालय स्थित आर आर ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्कूल मधेपुरा में जिला स्तरीय विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी 2022 का आयोजन एसo सीo ईo आरo टीo पटना द्वारा किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी मधेपुरा जय शंकर ठाकुर, बीo एनo मंडल विश्विद्यालय, मधेपुरा के रसायन शास्त्र विभाग के एच ओ डी डॉ नरेश कुमार, केo एसo ओझा पूर्व प्राचार्य कॉमर्स कॉलेज मधेपुरा, कृष्ण कुमार माध्यमिक शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष, जिला एवं पूर्वोत्तर बिहार के साइंस कांग्रेस के समन्वयक, अनिल सिंह चौहान प्रधानाचार्य रासबिहारी प्लस टू स्कूल मधेपुरा के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया।

जिला स्तरीय विज्ञान गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी 2022 में कुल 37 बच्चों ने भाग लिया जहां बीo एलo हाईo स्कूल मुरलीगंज, शिवनंदन प्रसाद मंडल उच्च माध्यमिक विद्यालय मधेपुरा, कारी अनंत उच्च विद्यालय मधेली, एस बी जे एस उदाकिशुनगंज, यू एम एस मानिकपुर, होली क्रॉस स्कूल मधेपुरा, टी पी कॉलेजिएट हाई स्कूल एवं  विभिन्न विद्यालय से कुल 37 मॉडल एवं प्रदर्श बच्चों के द्वारा प्रदर्शित किए गए। मॉडल की काफी सराहना की गई ।

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि इस तरह का आयोजन बच्चों में ऊर्जा का संचार को बढ़ाता है और उसे अलग तरीके से चीजों को देखने का अनुभव मिलता है, इस माध्यम से बच्चे नई नई खोज करें और एक बेहतर विश्व बनाने को अग्रसर हो। इस अवसर पर डॉ नरेश कुमार ने कहा बच्चों का इस प्रकार से इस आयोजन में शरीक होना बहुत ही सुखद एहसास है ।पूर्व प्राचार्य के एस ओझा ने कहा कि बच्चों के द्वारा एक से एक मॉडल तैयार किया गया है।

इस मौके पर राजेश कुमार राजू प्रबंध निदेशक आर आर ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्कूल मधेपुरा ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों को सीखने का और नई नई खोज कर चीजों को व्यवहारिक रुप से प्रदर्शित करने का मौका मिलता है इसके लिए मैं जिला शिक्षा पदाधिकारी का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने इस कार्य के लिए आरआर ग्रीन फील्ड स्कूल मधेपुरा को चुना।

सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी में उन्नति उप विषय में प्रथम स्थान सिम्मी कुमारी (ऑटोमैटिक अटेंडेंस सिस्टम) शिवनंदन प्रसाद मंडल उच्च माध्यमिक विद्यालय मधेपुरा, द्वितीय स्थान आयुष कांत (एडवांस सिस्मोग्राफ) आर आर ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्कूल मधेपुरा, तृतीय स्थान रिया कुमारी (एडवांस होलोग्राम) आर आर ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्कूल मधेपुरा को मिला।

Comments (0)
Add Comment