बाबा भोले और पार्वती मैया की वेश में पहुंचे श्रद्धालु

शुशांत अंशु/सिंहेश्वर,मधेपुरा/ देवाधिदेव महादेव की पूजा- अर्चना को सावन के चौथे सोमवारी को लिए बाबा भोले और पार्वती मैया के वेश में श्रद्धालु पहुंच गए. ये दोनों पूरे मंदिर परिसर में कौतूहल का विषय बन गये. श्रद्धालुओं ने उनकी ही पूजा करनी शुरू कर दी. जिसे काफी मसक्कत से रोका गया. इस बाबत बाबा भोलेनाथ के रूप में रहे अरार घाट सुखासन निवासी श्रीकांत शर्मा ने बताया कि उसे रूपेश यादव के द्वारा जल चढ़ाने के लिए लाया है. उन्हें काफी दिन से शौक था कि वह बाबा भोलेनाथ जैसे कपड़े पहन कर बाबा सिंहेश्वर का पूजा अर्चना करने जाऊं. पूरे रास्ते में श्रद्धालओं ने उनकी खूब सेवा किया है. देवपुरा निवासी जितेंद्र कुमार मंडल पार्वती मैया के रूप में निवासी ने बताया उनके साथ दो सौ श्रद्धालु बाबा मंदिर पहुंचे है. रविवार की रात भागलपुर स्थित महादेवपुर घाट पर वे लोग सांस्कृतिक कार्यक्रम कर रहे थे. कार्यक्रम के बाद सभी श्रद्धालु बाबा सिंहेश्वर नाथ के चरणों में पहुंचे है. सभी लोग बाबा का पूजा अर्चना और गंगा मैया में डुबकी लगा कर पुण्य के भागी बने.

Comments (0)
Add Comment