देश रंगीला- रंगीला, देश मेरा रंगीला पर कृतिका और टीम ने बटोरी वाहवाही

सहरसा/ बिहार राज्य कबड्डी संघ के तत्वाधान में सहरसा जिला कबड्डी संघ के सहयोग से एमएलटी कॉलेज मैदान पर 49 वीं बिहार राज्य जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में शहर के वार्ड 36 स्थित किंडर गार्टन स्कूल के बच्चो ने स्वागत गान और देशभक्ति गाना पर नृत्य प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी। स्कूल के नर्सरी की छात्रा कृतिका झा, इशिका, नैनिसा, माही, साक्षी, इशानी ने देश रंगीला रंगीला, देश मेरा रंगीला… गाना पर नृत्य प्रस्तुत कर लोगो का खूब तालियां बटोरी।

वही स्वागत गीत …स्वागतम स्वागतम सुस्वागतम पर स्कूल की पलक, आकृति, मीठी, रोहिणी, अवनि, इशिका एंजल, रोशनी, रूपरानी ने नृत्य प्रस्तुत कर खूब वाहवाही बटोरी। बच्चो को नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ शिलेंद्र कुमार, सदर थाना के सब इंस्पेक्टर रीता कुमारी ने मोमेंटो देकर स्वागत किया। अतिथि डीडीसी संजय निराला, ईस्ट एंड वेस्ट के निदेशक डॉ रजनीश रंजन, एमएलटी कॉलेज के प्राचार्य डॉ पवन कुमार, अमरज्योति जायसवाल, वार्ड पार्षद आशीष रंजन, सुनील झा, मनोरंजन सिंह ने बच्चो की परफॉर्मेंस को खूब सराहा। मौके पर स्कूल के निदेशक अजय कुमार सिंह, प्रिंसिपल शांभवी सिंह, शिक्षक अभिषेक कुमार, संतोष सिंह, राजेश राज, आशीर्वाद, राजा, अंकित, अनामिका मिश्र, आरती प्रभा, आकांक्षा, शाहीन फातमा, कोमल, माया झा, शिल्पी, अंजली, प्रिया, श्यामली सिंह सहित अन्य मौजूद थे।

Comments (0)
Add Comment