सांसद से सड़क बनवाने का किया मांग

शंकरपुर,मधेपुरा/ मौरा झरकाहा पंचायत के प्रधानमंत्री सडक़ तितुआहा सीमा से भाया झरकाहा होते हुए चौराहा तक जाने वाली करीब साढे तीन किलोमीटर लंबी कच्ची सड़क को पक्की बनवाने को लेकर दर्जनों लोगों ने बुधवार को सांसद दिलेश्वर कामेत के आवास पर पहुचंकर पक्की बनवाने का मांग किया।इस दौरान ग्रामीणों ने सैकड़ों लोगों का हस्ताक्षर युक्त आवेदन सांसद को दिया।

ग्रामीणों ने कहा कि करीब वर्ष पूर्व सड़क का निर्माण तत्कालीन ग्रामीण मंत्री विनायक प्रसाद ने मिट्टी भराई ईट सोलिंग करवाया था।तबसे अभी तक सडक़ का जीणोद्धार के लिए हमलोगों मंत्री विधायक से गुहार लगाते लगाते थक गए हैं लेकिन कोई कारवाई नहीं हुई है।जबकि इस सडक़ मार्ग में 5000 लोगों की आबादी हैं।और एक उच्च माध्यमिक विद्यालय, दो मिडिल स्कूल, दो प्राइमरी स्कूल, एक स्वास्थ्य केन्द्र भी है। बारिश के मौसम में बच्चों भी स्कूल नहीं जा पाते है। साथ शादी विवाह में दो किलोमीटर दूर ही गाड़ी रखना पड़ता है।सांसद से अपने स्तर से जांचकर जल्द सडक़ निर्माण का मांग किया।

इस दौरान सांसद दिलेश्वर कामेत ने बताया कि आवेदन को ग्रामीण विकास विभाग मधेपुरा को भेज दिया गया है। जल्द ही विभाग जांच पड़ताल कर डीपीआर तैयार कर सडक का निर्माण करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सडक समस्या है। इस दौरान जदयू पूर्व प्रखंड अध्यक्ष शशिभूषण यादव, कलानंद यादव, जयकृष्ण यादव, वार्ड सदस्य राजेश कुमार, देवेन्द्र कुमार, पवन कुमार , जयप्रकाश ठाकुर , बिरेन्द्र यादव, पिंकू राय, मुकेश कुमार, गजेन्द्र यादव, सुभाष यादव, राजेंद्र यादव सहित करीब सैकड़ों लोगों मौजूद थे।

Comments (0)
Add Comment