शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर डीपी गुप्ता का निधन, इलाके में शोक की लहर

मधेपुरा/ सदर अस्पताल मधेपुरा के पूर्व उपाधीक्षक सह शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर दिनेश प्रसाद गुप्ता उर्फ डी पी गुप्ता के अकस्मात निधन हो जाने से कोसी और सीमांचल के क्षेत्र में शोक की लहर छा गई है।हर ओर लोग उनके आत्मा शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना कर रहे है। सोमवार को वो दिल्ली के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस लिए।

जन अधिकार पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष सिंघेश्वर प्रखंड उपप्रमुख मुकेश यादव ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि डॉक्टर डीपी गुप्ता बच्चों के भगवान कहे जाते थे उन्होंने कहा कि कोसी और सीमांचल के लोग 12:00 बजे रात में भी अगर अपने बीमार बच्चों को लेकर उनके घर पर चले जाते थे तो वहीं का इलाज तुरंत प्रारंभ कर देते थे सीमांचल के अररिया जिला अंतर्गत फुलकाहा बाजार उनका गृह क्षेत्र था और कोसी उनका कार्य क्षेत्र था । उनके निधन से कोशी और सीमांचल वासियों के लिए अपूरणीय क्षति है जिसकी भरपाई बहुत मुश्किल है ।

मधेपुरा यूथ एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल यादव ने भी डॉक्टर डीपी गुप्ता के निधन पर गहरी शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि डॉ. गुप्ता कोशी सीमांचल के बच्चों के एकमात्र विशेषज्ञ चिकित्सक थे।

आकस्मिक निधन पर सिंघेश्वर प्रखंड प्रमुख इश्तियाक आलम ,राजद नेत्री कुमारी विनीता भारती , राज़द नेता पंकज यादव ,शिक्षक रंजय कुमार राजन, पंचायत समिति राजू सिंह, माधव कुमार, आजाद, अंकुर सिंह, अर्जुन, आलोक मनीष मंडल, राजद नेता, सिकंदर ऋषिदेव, समिति प्रतिनिधि राकेश रोशन, पूर्व सरपंच राजीव कुमार, बबलू, आशीष यदुवंशी, अभय यादव, जाप प्रखंड अध्यक्ष पंकज यादव आदि ने भी शोक व्यक्त किया है।

Comments (0)
Add Comment