बैंक ऑफ इंडिया में किया गया ग्राहक मिलन समारोह का आयोजन

आयोजन में बैंक ऑफ इंडिया के शाखा पहुँचे भागलपुर जॉन के आंचलिक प्रबंधक राजेश कुमार

सहरसा ब्यूरो/जिले के सोनवर्षाराज प्रखण्ड क्षेत्र के महुआ बाजार स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा में शनिवार को बैंक प्रबंधक विक्रम कुमार द्वारा आयोजित ग्राहक मिलन समारोह का आयोजन किया गया।

आयोजित समारोह में भागलपुर जॉन से पहुँचे आंचलिक प्रबंधक राजेश कुमार,एमओ सहर्षा प्रबंधक घनश्याम मिश्रा प्रबंधक,आंचलिक क्रेडिट मेनजर उत्तम कुमार झा द्वारा विधिवत दीप प्रज्वलित कर आयोजन की शुरुआत महुआ बाजार बैंक प्रबंधक के अध्यक्षता में कई गई।वही सभी बैंक कर्मी द्वारा पाग,माला पहनाते हुए शाल देकर समान्नित कर स्वागत किया गया।

आयोजित समारोह में सेकड़ों बैंक के खाताधारकों ने भाग लिया।भागलपुर जॉन से आये बैंक के सर्वोच्च प्रबंधक के समक्ष ग्राहकों ने बैंक सम्बंधित वित्तीय अवश्यक्ताओं व सुझाव को उनके समक्ष रखा तथा मोके पर आंचलिक प्रबंधक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राहकों की समस्याओं को दूर करने व निष्पादन के उपाय को बताते हुए महुआ बाजार के बैंक प्रबंधक को आवश्यक निर्देश दिये।वहीं कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए आंचलिक प्रबंधक ने शाखाओं में जमा एमएसएम ई-ऋण, स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया,मुद्रा ऋण, उत्पाद ऋण,शिक्षा ऋण तथा विभिन्न कृषि ऋण एवं योजना एवं एनपीए के बारे में विस्तार से समीक्षा करते हुए योजना की जानकारी ग्रहकों को दिए।

आयोजित कार्यक्रम के बाद बैंक के सभी के कर्मी समेत बैंक मित्र के साथ बैठकर उनकी समस्याओं को सुनते हुए आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए उन्हें दूर करने का अस्वाशन दिया।

कार्यक्रम में महुआ बाजार शाखा के प्रबंधक प्रमोद कुमार,कुमार नीलकमल ऑफिसर,कैशियर राजकुमार,बैंक मित्र नीतीश कुमार,राज आर्यन गुड्डू, निर्मल कुमार,शलेन्द्र,जितेन्द्र,मुजाहिद,दशरथ, मिंटू ठाकुर,उमेश कुमार समेत सेकड़ों स्थानीय व खाताधारक ग्राहक मौजूद रहे।

Comments (0)
Add Comment