टीपी कॉलेज के पूर्व मैथिली एचओडी के निधन पर शोक जताया

मधेपुरा। टीपी कॉलेज के मैथिली विभाग के पूर्व एचओडी प्रो. जगदीश प्रसाद यादव के निधन पर कॉलेज परिवार ने गहरी संवेदना प्रकट की है। शनिवार को कॉलेज के स्टाफ रूप में शोक सभा आयोजित कर प्रो. जगदीश प्रसाद यादव को श्रद्धांजलि दी गई। सबों ने दो मिनट का मौन रख कर दिवंगत आत्मा के शांति के लिये प्रार्थना की। प्रधानाचार्य प्रो.(डॉ.) कैलाश प्रसाद यादव ने बताया कि प्रो. जगदीश यादव मैथिली और हिन्दी के विद्वान थे। वह मूल रूप से मधुबनी जिले के खजौरी थाना क्षेत्र के सराबे गांव के रहने वाले थे। उन्होंने साल 1959 में टीपी कॉलेज में मैथिली विषय के शिक्षक के रूप में योगदान किया। साल 1994 में मैथिली विभाग के विभागाध्यक्ष के रूप में सेवानिवृत हुए।

प्रधानाचार्य ने बताया कि स्व.प्रो. यादव काफी सरल हृदय और सुलझे व्यक्ति थे। वह जीवन के अंतिम समय तक पठन-पाठन से जुड़े रहे। उन्होंने हिन्दी और मैथिली में कई पुस्तकों की रचना की। वह अपने पीछे दो पुत्र और तीन पुत्री सहित भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं।

शोकसभा में बर्सर प्रो. मिथिलेश कुमार अरिमर्दन, प्रो. ए के मल्लिक, ले. गुड्डू कुमार, डॉ. खुशबू शुक्ला, डॉ. याशमिन रसीदी, डॉ. विजया कुमारी, डॉ. अनामिका, डॉ. कुमार सौरभ, डॉ. अमिताभ, डॉ. मनोज ठाकुर, डॉ. जावेद अहमद, डॉ. अशोक कुमार अकेला, विवेकानंद, अर्जुन कुमार सहित सभी शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारी मौजूद रहे।

इससे पहले दिवंगत पूर्व एचओडी प्रो. जगदीश यादव के पार्थिव शरीर को शुक्रवार को कॉलेज परिसर में अंतिम दर्शन के लिये लाया गया था। वहां प्रधानाचार्य प्रो.(डॉ.) कैलाश प्रसाद यादव, बर्सर प्रो. मिथिलेश कुमार अरिमर्दन, प्रो. भूपेंद्र नारायण मधेपुरी सहित अन्य शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

Comments (0)
Add Comment