पाँच दिवसीय गैर आवासीय चहक प्रशिक्षण का हुआ समापन 

लालमोहन कुमार/जानकीनगर, पूर्णिया/ बनमनखी अनुमंडल के आठ प्रशिक्षण केन्द्र पर पाँच दिवसीय गैर आवासीय चहक प्रशिक्षण का विधिवत समापन हो गया, जिसमे प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बनमनखी अजय कुमार, प्रखंड प्रशिक्षण शांति प्रभा मेंटर चन्दन कुमार साह, संतोष कुमार, नीतीश कुमार, मिथिलेश कुमार, मिलन कुमार, पंकज कुमार, ललन कुमार निराला, मनीषी, मुन्ना,नवीन कुमार ने अपने देख रेख मे सभी प्रशिक्षण केन्द्र को सुचारू रूप से चलाया।

प्रशिक्षण के बाद अब शिक्षक वर्ग प्रथम के कक्षा को स्कूल रेडिनेश कार्यक्रम के तहत संचालित करेंगे। प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षु में दीपनारायण गुप्ता, राकेश रौशन, नवीन कुमार, तरूण पासवान, अरूण कुमार शाकिब हसन, शकील, देवदत्त साह, गुड्डी कुमारी, सुबोध साह, संजय कुमार आदि ने प्रशिक्षण प्राप्त किए।

मेंटर चन्दन कुमार साह ने बताया कि अब कक्षा संचालन मे वर्ग शिक्षक प्रधानाध्यापक के साथ शैक्षणिक गतिविधि मे अनुश्रवण व अनुसमर्थन के लिए प्रखंड मे आठ मेंटर बनाया गया है जो अनुश्रवण कर शिक्षक के शैक्षणिक गतिविधि मे सहयोगात्मक सकारात्मक अनुसमर्थन करेंगे।श्री साह ने प्रखंड के सभी केन्द्र पर सहानुभूतिपूर्वक पूर्वक प्रशिक्षण संचालन करने के लिए सभी मेंटर प्रशिक्षक व प्रतिभागी को विशेष धन्यवाद दिया।

Comments (0)
Add Comment