आंधी में गिरे तार से बच्चे को लगी करंट, मौत

उदाकिशुनगंज, मधेपुरा/थाना क्षेत्र के पिपरा करौती पंचायत के वार्ड 3 में करंट प्रवाहित बिजली तार की चपेट में आने से एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। बच्चे को बचाने गये अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों का इलाज  पीएचसी में चल रहा है।

पिपरा करौती के ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार अल सुबह आंधी और बारिश में घर के पास का एक पेड़ गिर गया था‌। पेड़ के कारण बिजली का तार भी टूटकर जमीन पर गिर गया था। लोगों को बिजली के तार गिरने की जानकारी नही थी। बारिश रुकने के बाद वार्ड 3 के प्रदीप राम का बेटा बर्जुन कुमार(3 साल) घर से बाहर निकल कर खेल रहा था। इस क्रम में वह बिजली के तार की चपेट में आ गया। बच्चे को छटपटाते देख उसकी मां और अन्य लोग उसे बचाने के लिए गए तो उन्हें भी करंट का जोरदार झटका लगा। बच्चे की तो वहीं मौत हो गई अन्य दो बेहोश लोगों को पीएचसी लाया गया।

इधर, बच्चे की मौत के बाद परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक के परिजनों ने बिजली विभाग के अधिकारियों से अनुदान की राशि की मांग की है‌।जेई ने बताया कि सरकारी प्रावधान के तहत उचित अनुदान दिया जाएगा ।

Comments (0)
Add Comment